Friday, Jun 09, 2023
-->
mamata banerjee unhappy with bjp govt meeting with pm modi give advice center corona rkdsnt

PM मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक में ममता ने दिखाए तेवर, केंद्र को दी नसीहत

  • Updated on 5/11/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में केंद्र के रवैये से बेहद खफा दिखीं। उन्होंने साफ कहा कि कोरोना संकट के समय केंद्र सरकार को सियासत करने से बचना चाहिए। सरकार को राज्यों से मिलकर सही तरीके से कोरोना वायरस महामारी रोकने पर गौर करना चाहिए। 

भूपेश बघेल ने दिया सीएम रिलीफ फंड का हिसाब, कांग्रेस के निशाने पर PM Cares Fund

बकौल ममता बनर्जी, 'हम बतौर राज्य कोरोना वायरस का मुकाबला करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। केंद्र को इस अहम वक्त में सियासत नहीं करनी चाहिए।' सीएम बनर्जी ने पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक में कहा, 'हमारा प्रदेश अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के साथ अन्य बड़े राज्यों से घिरा है और इससे निपटने में हमें खासी चुनौतियां का सामना करना पड़ रहा है।'

यशवंत सिन्हा ने मुहम्मद बिन तुगलक के बहाने मोदी सरकार के फैसलों पर किया कटाक्ष

कोरोना संक्रमण : नितिन गडकरी को पसंद आया केरल मॉडल, लेकिन गुजरात...

ममता ने साफ कहा कि केंद्र को सभी राज्यों को बराबर महत्व देना चाहिए और हमें टीम इंडिया के तौर पर एक साथ काम करना चाहिए। इसके साथ ही संघीय ढांचे का भी सम्मान किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बुनियादी सुविधाओं की कमी की वजह से शुरुआत में कम कोरोना टेस्ट हुए, लेकिन अब इसमें तेजी आई है। 

अखिलेश यादव को रास नहीं आया योगी सरकार का श्रमिक कानून स्थगित करने का फैसला

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.