Friday, Sep 29, 2023
-->
mamata seeks permission from center to visit violence-hit manipur

ममता ने हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करने के लिए केंद्र से मांगी अनुमति

  • Updated on 5/30/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने केंद्र को पत्र लिखकर हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करने के लिए अनुमति मांगी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख मणिपुर की स्थिति पर नजर रख रही हैं।

मणिपुर पहुंचने में केंद्रीय नेताओं की ‘‘देरी'' पर सवाल उठाते हुए बनर्जी ने यह भी कहा कि देश मणिपुर की वास्तविक स्थिति जानना चाहता है। ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल सचिवालय ‘नबन्ना' में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं मणिपुर के लोगों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करना चाहती हूं... मेरा किसी प्रोटोकॉल को तोड़ने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन मैं राज्य के शांतिप्रिय लोगों से मिलना चाहती हूं।''

बनर्जी ने कहा कि उन्होंने सोमवार को केंद्र को पत्र भेजा था। बनर्जी ने पिछले हफ्ते भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर आरोप लगाया था कि वह पश्चिम बंगाल में ‘‘मणिपुर जैसा संघर्ष'' पैदा करने की कोशिश कर रही है। मणिपुर जाने, काम करने या व्यापार करने के लिए राज्य के बाहर के सभी लोगों को ‘इनर लाइन परमिट' की आवश्यकता होती है।

हालांकि, यह परमिट केंद्र द्वारा नहीं, बल्कि राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता है। पिछले करीब एक महीने से जातीय संघर्ष से प्रभावित मणिपुर में हालात धीरे-धीरे सुधर रहे थे लेकिन लगभग एक पखवाड़े की शांति के बाद रविवार को उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच फिर संघर्ष हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि तीन मई को हिंसा शुरू होने के बाद से अब तक संघर्ष में 80 लोगों की जान चली गई है। गौरतलब है कि मणिपुर में मेइती समुदाय द्वारा अनुसूचित जनजाति (एसटी) दर्जे की मांग के विरोध में तीन मई को पहाड़ी जिलों में आयोजित ‘आदिवासी एकजुटता मार्च' के बाद जातीय हिंसा भड़क गई थी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.