Sunday, Sep 24, 2023
-->
mamata-should-quit-dreaming-of-becoming-pm

ममता पर BJP का पलटवार, उनको PM बनने का सपना देखना बंद कर देना चाहिए

  • Updated on 7/21/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भाजपा हटाओ ,देश बचाओ रैली के जवाब में भाजपा ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी को अगला प्रधानमंत्री बनने का ‘‘ सपना देखना बंद ’’ कर देना चाहिए क्योंकि उनकी महत्वाकांक्षा कभी पूरी नहीं होगी।

भाजपा नेता सिन्हा की यह टिप्पणी ऐसे दिन आयी है जब बनर्जी ने यहां पार्टी की वार्षिक बलिदान दिवस रैली में भाजपा को अगले लोकसभा चुनाव में सत्ता से हटाने का आह्वान किया।

Delhi BJP: 1800 से ज्यादा Whats App ग्रुप से जुड़े अमित शाह,फर्जी खबरों पर रखेंगे नजर

सिन्हा ने बनर्जी के ‘ भाजपा हटाओ ,देश बचाओ ’ आह्वान पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा ,‘‘ इसको लेकर संदेह है कि वह बंगाल में सत्ता बरकरार रख पाएंगी या नहीं तथा वह दिल्ली के सपने देख रही हैं। उन्हें अगला प्रधानमंत्री बनने का सपना देखना बंद कर देना चाहिए क्योंकि उनकी महत्वाकांक्षा कभी भी पूरी नहीं होगी। ’’

बनर्जी ने यह घोषणा की है कि वह अगले वर्ष जनवरी में विपक्षी दलों की एक बड़ी रैली करेंगी । इस बारे में भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई भी 23 जनवरी को यहां ब्रिगेड परेड मैदान में एक रैली करेगी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। सिन्हा ने कहा ,‘‘ कल (लोकसभा में) अविश्वास प्रस्ताव के दौरान हमने देश में विपक्षी एकता का परिणाम देखा। देश के लोग नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों के साथ मजबूती से खड़े हैं। ’’ 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.