Saturday, Apr 01, 2023
-->
mamta shouted in nandigram said people in bengal will teach bjp a lesson albsnt

नंदीग्राम में ममता ने भरी हुंकार, कहा- बंगाल की जनता BJP को सबक सिखाएगी

  • Updated on 3/9/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पश्चिम बंगाल में ममता वर्सेज बीजेपी की लड़ाई पर देश भर की निगाहें टिक गई है। वहीं बंगाल में नंदीग्राम विधानसभा सीट को सबसे ज्यादा हॉट सीट माना जाता है। कारण राज्य की सीएम ममता बनर्जी अपनी परंपरागत सीट भवानीपुर को बॉय-बॉय करके नंदीग्राम से ताल ठोंकने पहुंच गई है। जहां उनका मुकाबला कभी अपने ही रहे साथी शुभेंदु अधिकारी से हैं,जो बीजेपी के तरफ से मैदान में है। आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए बंगाल की शेरनी ममता ने दहारते हुए कहा कि बीजेपी हिंदू कार्ड यहां न खेंले। उन्होंने बीजेपी को सख्त लहजे में चेतावनी भी दी है।

West Begnal Election 2021: जानें TMC के चाणक्य मुकुल रॉय ने बंगाल में कैसे संभाला बीजेपी का मोर्चा?

ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में कहा कि वे हमेशा से यहां के लोगों के सुख-दुःख में शामिल रही है। उन्होंने अपने याद को ताजा करते हुए कहा कि लोगों की हक की लड़ाई वे कभी अकेले लड़ी थी। जिसका गवाह आज भी नंदीग्राम देता है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर बरसते हुए कहा कि आपलोगों के बीच में बांटो और राज करो वाले भी आएंगे। लेकिन किसी के बहकावे से दूर रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के लोगों का वे सम्मान करती है। कम से कम बीजेपी हिंदुओं का कथित ठेकेदार बनने की कोशिश नहीं करें। बंगाल में बीजेपी को जनता इस बार सबक सिखायेगी।

बंगाल चुनाव 2021: अब सिंगुर आंदोलन के साथी ने भी छोड़ा CM ममता का साथ, थामा भाजपा का हाथ

राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वे गांव की बेटी है। उन्होंने कहा कि आपलोगों के आशिर्वाद के बाद ही चुनाव के लिये नामांकन भरेगी। उन्होंने कहा कि नंदीग्राम उसके लिये बेहद खास है। वे कभी नंदीग्राम को सपने में भी नहीं भूल सकती। ममता बनर्जी अगले तीन दिनों तक नंदीग्राम में ही रहेगी। वे 10 मार्च को नामांकन करेगी। 

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें... 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.