Thursday, Mar 30, 2023
-->
man-caught-with-illegal-weapon

बरेली से बेचने निकले थे देशी पिस्टल, ऊधमसिंहनगर में धरे गए दो तस्कर

  • Updated on 1/15/2018

देहरादून/ब्यूरो। उत्तराखंड में हथियारों की तस्करी का जाल लगातार फैलता जा रहा है। ये हथियार तस्कर युवाओं को हथियार थमाकर उत्तराखंड की शांति को भंग कर देने की साजिश रच रहे हैं। हथियारों की तस्करी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोग शामिल बताए जाते हैं। कुमाऊं की एसटीएफ टीम ने सोमवार को दो हथियार तस्करों को ऊधमसिंहनगर की सीमा पर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार किए गए दोनों हथियार तस्कर बरेली के निवासी हैं।

मुख्यमंत्री पर एफआईआर की मांग, नेगी की पीठ पर किसका हाथ

कुमाऊं की एसटीएफ की टीम ने दो आरोपियों वसी अहमद पुत्र अब्दुल नहीम एवं अब्दुल नईम पुत्र अमीर अहमद को आठ देशी पिस्टल बरामद किया है। इन आरोपियों के खिलाफ पुलभट्टा ऊधमसिंहनगर में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वे बरेली और रिछा में स्थानीय तस्करों से हथियार खरीदकर उत्तराखंड में विभिन्न जिलों में सप्लाई करते थे। इस बार उन्हें ऊधमसिंहनगर एवं नैनीताल में हथियार सप्लाई करने थे।

एसएसपी एसटीएफ रिधिम अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ टीम को हथियारों की सप्लाई सूचना मिली तो टीम ने दो हथियार तस्करों को दबोच लिया। प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हथियार तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एसटीएफ टीम को इस सफलता पर बधाई दी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.