Wednesday, Mar 29, 2023
-->
manipur election result: bjp gets majority in early trends, congress leads on 15

Manipur Election Result: शुरुआती रुझानों में BJP 34, कांग्रेस 15 सीटों पर आगे

  • Updated on 3/10/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। मणिपुर विधानसभा चुनाव की शुरुआती दौर की मतगणना में भाजपा 34, जबकि कांग्रेस 15 सीटों पर आगे थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल के सख्त अनुपालन के बीच बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे से शुरू हुई।

अधिकारियों के मुताबिक, 26 विधानसभा क्षेत्रों से उपलब्ध कराए गए शुरुआती रुझानों में भाजपा 11, जबकि कांग्रेस सात सीटों पर आगे चल रही थी।  उन्होंने बताया कि जनता दल (यूनाइडेट) के प्रत्याशी तीन सीटों पर तथा नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के उम्मीदवार दो सीटों पर आगे थे। वहीं, निर्वाचन आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, भाजपा छह, जदयू दो और कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही थी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.