नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देशभर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर उफान पर है। ऐसे में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं और 12वीं कक्षा की परीक्षा को फिलहाल टाल दिया है। इस पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सह-शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की प्रतिक्रिया सामने आई है।
I am happy that Class 10 exams are being cancelled and dates are being rescheduled for class 12 exams. Like Class 10 students, I appeal to the govt to promote Class 12 students on the basis of internal assessment: Delhi Deputy CM Manish Sisodia pic.twitter.com/Qb1i5JuUJ0 — ANI (@ANI) April 14, 2021
I am happy that Class 10 exams are being cancelled and dates are being rescheduled for class 12 exams. Like Class 10 students, I appeal to the govt to promote Class 12 students on the basis of internal assessment: Delhi Deputy CM Manish Sisodia pic.twitter.com/Qb1i5JuUJ0
सिसोदिया ने कहा है कि मुझे खुशी है कि कक्षा 10 की परीक्षाएं रद्द की जा रही हैं और कक्षा 12 की परीक्षाओं के लिए तिथियां फिर से निर्धारित की जा रही हैं। कक्षा 10 के छात्रों की तरह, मैं आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर कक्षा 12 के छात्रों को प्रमोट करने के लिए सरकार से अपील करता हूं।
स्वस्थ हो चुके लोगों से CM केजरीवाल की अपील- कोविड-19 रोगियों के लिये प्लाज्मा करें दान
पीएम मोदी के नेतृत्व में हुई बैठक के बाद लिया गया फैसला बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय शिक्षा सचिव तथा अन्य शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में हुई एक बैठक में फैसला लिया गया कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी जाए जबकि 12वीं की परीक्षा स्थगित कर उसकी तारीख फिर से तय की जाएगी।
कक्षा 10वीं के परिणाम बोर्ड द्वारा विकसित किए जाने वाले एक उद्देश्य मानदंड के आधार पर तैयार किए जाएंगे। वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षाएं बाद में आयोजित की जाएंगी। आगे बोर्ड द्वारा 1 जून को स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
पीएम मोदी ने कही ये बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, छात्र क्या हासिल कर सकते हैं यह आंतरिक शक्ति पर निर्भर करता है। यदि संस्थागत ताकत भी प्रदान की जाती है, तो वे जो चाहते हैं उसे पूरा कर सकते हैं। शिक्षकों को छात्रों के लिए 3 प्रश्नों का पता लगाना चाहिए, वे क्या करने में सक्षम हैं, वे अधिक समर्थन के साथ क्या हासिल कर सकते हैं और वे क्या करना चाहते हैं।
CM केजरीवाल की केंद्र सरकार से अपील, कहा- CBSE बोर्ड परीक्षाएं की जाए रद्द
विपक्षी दलों ने की थी बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरों के मद्देनजर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई नेताओं ने सीबीएसई परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की थी। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मध्य प्रदेश में एक महीने के लिए परीक्षाएं टाल दी गई है।
मध्य प्रदेश में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को टालने का फैसला लिया गया है, एमपी स्कूल एजुकेशन विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को 1 महीने के लिए टाल दिया गया।
ये भी पढ़ें:
Bloody Daddy Review: एंग्री यंग मैन बनकर छा गए शाहिद कपूर, पढ़ें फिल्म...
B'DAY Spl: जब Ameesha Patel ने विक्रम भट्ट के लिए अपने घरवालों पर कर...
नीतीश कुमार की ओर से बुलायी गई विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे...
पहलवान विनेश फोगाट का सवाल- डर और दहशत के इस माहौल में क्या बेटियों...
ChatGPT के CEO ऑल्टमैन ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
संजीव जीवा हत्याकांड: अदालत में सुरक्षा संबंधी चूक पर ध्यान केंद्रित...
इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय परिसर का उद्घाटन : केजरीवाल के भाषण में लगे...
मोदी सरकार द्वारा घोषित MSP किसानों के लिए नुकसानदायक: ऑल इंडिया...
CBI ने विमानन सलाहकार दीपक तलवार के खिलाफ दायर किया पूरक आरोपपत्र
आईजीआई एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा के लिए अब स्मार्टफोन की जरूरत नहीं