Sunday, Sep 24, 2023
-->
manish sisodia could not see up  schools aap arvind kejriwal invited bjp cm yogi rkdsnt

यूपी मॉडल के स्कूल नहीं देख पाए सिसोदिया, केजरीवाल ने सीएम योगी को दिया न्योता

  • Updated on 12/22/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को लखनऊ पहुँच गए हैं, लेकिन उन्हें पुलिसकमिश्नर ने स्कूल का दौरा करने से रोक दिया है। इसको लेकर आप सांसद संजय सिंह ने सवाल उठाए हैं। इसको लेकर सियासत भी गर्म हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब सीएम योगी आदित्यनाथ को दिल्ली के स्कूल दिखाने का न्योता दिया है। 

सिसोदिया को लखनऊ में स्कूल जाने से पुलिस कमिश्नर ने रोका, संजय सिंह ने उठाए सवाल

अपने ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा है, 'योगी जी, आपने मनीष जी को आमंत्रित करके भी अपने स्कूल नहीं दिखाए। दिल्ली के शिक्षा मंत्री और उपमुख्यमंत्री को पुलिस भेजकर UP के स्कूल देखने से रोक दिया। मैं आपको दिल्ली आमंत्रित करता हूँ। आप दिल्ली आयें। मैं आपको दिल्ली के शानदार स्कूल दिखाऊँगा।' बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री एवं प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह को शिक्षा की स्थिति और ‘दिल्ली का केजरीवाल मॉडल बनाम योगी का उत्तर प्रदेश मॉडल’पर बहस की चुनौती दी। 

पंजाब के आढ़तियों ने इंकम टैक्स छापे के खिलाफ हड़ताल का किया ऐलान

आम आदमी पार्टी (आप) के उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं सांसद संजय सिंह के साथ यहां पहुंचे। सिसोदिया ने कैसरबाग के गांधी भवन में खुली बहस के लिए अपने बगल में सिद्धार्थनाथ सिंह की भी कुर्सी लगवाई और कुर्सी के पीछे सिद्धार्थनाथ का कटआउट लगाया गया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में सिसोदिया ने कहा कि‘‘मैं सिद्धार्थनाथ सिंह का इंतजार करुंगा और मुझे भरोसा है कि वह बहस के लिए आगे आएंगे।‘‘ 

चंद्रशेखर आजाद ने यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल, निशाने पर सीएम योगी

सिसोदिया ने कहा, ‘’मुझे उत्तर प्रदेश के नेताओं से पहली बार शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली की बात सुनकर अच्छा लगा है।‘‘     उन्होंने कहा कि‘‘उप्र के लोगों ने जबसे भाजपा की सरकार बनवाई तो लोग पूछ रहे कि हमें क्या मिला जबकि दिल्ली के लोगों ने केजरीवाल की सरकार बनाई तो वहां सरकारी स्?कूलों की स्थिति सुधर गई और अच्छे रिजल्ट आने लगे।‘‘     इसके साथ ही संजय सिंह ने एक वीडियो भी रिट्वीट किया है, जिसमें यूपी पुलिस उन्हें रोक रही है। 

संजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है, आदित्यनाथ सरकार की पोल खुल गई @msisodia से खुली बहस करने से भागे मंत्री जी फिर स्कूल दिखाने से मना कर दिया लेकिन स्कूल का ये Video खूब Viral कीजिये आख़िर राजधानी लखनऊ का कौन सा ये स्कूल है जो आदित्यनाथ जी नही दिखाना चाहते? #डर_गया_योगी।'

भारत से गोमांस का निर्यात को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

इसके साथ ही आप ने सोशल मीडिया पर यूपी के स्कूलों की बदहाल हालत को भी शेयर करना शुरू कर दिया है। पार्टी लिखती है, 'खुद के प्रचार में करोड़ों बहाने वाली @myogiadityanath जी की सरकार ने सरकारी स्कूलों को खंडहर बना दिया है। उन्नाव के सरकारी  स्कूल की यह तस्वीर, उत्तर प्रदेश के सीने में चुभा हुआ वह तीर है जो ध्वस्त हो चुकी शिक्षा व्यवस्था की कहानी सुना रहा है।'
 

 

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.