नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्र सरकार द्वारा सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने के फैसले का दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि शिक्षामंत्रियों की मीटिंग में भी मैंने दो प्रस्ताव जो परीक्षा के रखे गए थे, उनका समर्थन न करके एक तीसरा प्रस्ताव रखा जिसमें परीक्षा न करने का सुझाव दिया गया था।
डिप्टी सीएम सिसोदिया ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षातकार में कहा कि कोरोना के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों के कारण हमें अंतिम समय में इस प्रकार के बड़े फैसले लेने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा केंद्र सरकार, सीबीएसई बोर्ड और राज्य सरकारों से अनुरोध है कि 12वीं के छात्रों को लेकर हमारे सामने इस प्रकार की स्थिति हर साल आकर खड़ी होगी। हमें इसके लिए अब तैयार रहना होगा।
अगले साल की परीक्षा के लिए भी से बने योजना सिसोदिया ने कहा कि जिस गति से वैक्सीनेशन चल रहा है और जिस प्रकार से तीसरी लहर के आने की बात हो रही है इसे देखते हुए ये तो स्पष्ट है कि कोरोना इतनी जल्दी जाने वाला नहीं है। ऐसे में हमें अगले साल के लिए अब तैयारी करनी चाहिए। इस साल जो बच्चे 10वीं और 12वीं में पहुंचे हैं अगले साल उनकी परीक्षा कैसे करवाई जाएगी इसकी योजना हमें अभी से बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम अब पुराने दौर की परीक्षाओं से बाहर निकल सकते हैं।
डेढ़ माह बाद दिल्ली के स्कूलों को खोलने न खोलने पर होगा विचार वहीं दिल्ली में स्कूल खुलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका आंकलन हम एक से डेढ़ महीने के बाद ही कर सकते हैं। तेजी से वैक्सीनेशन करने की कोशिशें जारी हैं। छात्र रिजल्ट के बाद अलगी कक्षाओं में प्रमोट हो जाएं उसके बाद ही स्कूलों को खोलने न खोलने पर निर्णय लिया जाएगा।
इस आधार पर कर सकते हैं 12वीं के छात्रों का मूल्यांकन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छात्रों का मूल्यांकन 9वीं, 10वीं 11वीं और 12वीं के प्री बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट के आधार पर हो सकता है। स्कूल के पास बच्चों की पूरी हिस्ट्री होती है। पहली कक्षा से लेकर 12वीं तक बच्चे का स्तर कैसा रहा है इसके आधार पर उसका मूल्यांकन परीक्षा परिणाम दिया जा सकता है।
‘हरित क्रांति' के प्रणेता प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन...
पंजाब पुलिस ने कांग्रेस विधायक खैरा को मादक पदार्थ मामले में किया...
श्रीनगर के SSP राकेश बलवाल का उनके मूल काडर मणिपुर में तबादला
B'Day Spl: जानें कैसे पत्रकार बनने दिल्ली आईं Mouni Roy बन गई टीवी की...
रमेश बिधूड़ी को चुनाव संबंधी जिम्मेदारी देने पर विपक्षी नेताओं ने...
Asian Games 2023: निशानेबाजों का जलवा, 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता...
चिदंबरम का आरोप - न्यायपालिका की स्वतंत्रता नष्ट कर रही है मोदी सरकार
UP: हिंदुओं के घरों पर मिलाद उल नबी के हरे झंडे लगाए, दो दर्जन पर...
शाह, नड्डा ने पार्टी नेताओं से चुनावी मुद्दों पर मंथन किया, RSS...
विदेश मंत्री जयशंकर भारत-कनाडा विवाद के बीच करेंगे अमेरिका के विदेश...