Sunday, Sep 24, 2023
-->
manish-tiwari-attacked-pm-modi-said-the-country-suffered-huge-losses-due-to-lack-of-testing-kit

मनीष तिवारी का पीएम मोदी पर हमला,कहा- टेस्टिंग किट के अभाव से देश को भारी नुकसान

  • Updated on 4/28/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अब जबकि लॉकडाउन (Lockdown) के खत्म होने में 5 दिन बच गए है। पीएम नरेंद्र मोदी पर चौतरफा राजनीतिक दलों ने दवाब बनाना शुरु कर दिया है। कांग्रेस जो लगातार लॉकडाउन को लेकर मोदी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ती है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने कहा कि अब हम सबको सच्चाई को स्वीकार करना चाहिये कि इस वायरस के साथ ही जीना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिये कि यह कोरोना वायरस अगर खत्म नहीं होता है तो कब तक देश इस स्थिति को झेलvना पड़ेगा।

Coronavirus: MBBS, नर्सिंग और दंत चिकित्सा के लाखों छात्र बने कोविड वॉरियर्स

उन्होंने कहा कि देश के पास टेस्टिंग किट बड़े पैमाने पर उपलब्ध नहीं है। जिसका खामियाजा देश को भुगतना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अगले 3 महीने तक यदि कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म नहीं होता है तो क्या इस लॉकडाउन को फिर से उतने दिनों के लिया बढ़ाया जाना सही होगा या नहीं। इस पर खुलकर चर्चा होनी चाहिये। उन्होंने सरकार से पूछा कि आखिर कौन-सी योजना सरकार के पास है। उन्होंने कहा कि संक्रमितों के रेट के देखे तो 100 से हजार मामले 14 दिन और हजार से 10 हजार मामले 16 दिन में बढ़े। उन्होंने कहा कि  आज देश के 367 जिले कोरोना मुक्त है। सरकार को वहां आर्थिकि गतिविधि को तेज करने की अनुमति देनी चाहिये।

कोरोना संकट में दूध दुरंतो से अन्नपूर्णा एक्सप्रेस तक, रेलवे ने पूरे देश में संभाली कमान 

मनीष तिवारी ने कहा कि दुनिया में हमारेदेश के पास ही सबसे कम टेस्टिंग किट है। हालांकि उन्होंने स्वीकारा कि लॉकडाउन से बड़े पैमाने पर संक्रमितों को थमने में सरकार को बहुत बड़ा सहयोग मिला है। लेकिन हमें विचार करना पड़ेा गि आखिर यह लॉकडाउन कब तकजारी रखना पड़ेगा। उन्होंने सरकार को सुझाव दिया कि एक आपदा योजना बनाएं। तभी राज्य भी उसे अपने स्तर पर लागू कर पाएगा। यदि केंद्र ही ढ़ुलमुल नीति अपनाते रहेगा तो राज्यों की तो कल्पना ही की जा सकती है।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.