Friday, Sep 29, 2023
-->
manisha sisodia letter to country jail nation will move forward by education not by sending to jail

सिसोदिया ने जेल से देश के नाम लिखा पत्र- राष्ट्र शिक्षा से आगे बढ़ेगा, जेल भेजने से नहीं

  • Updated on 3/9/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को तिहाड़ जेल में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ की और फिर गिरफ्तार कर लिया। इसको लेकर सियासत भी तेज गई है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरवाल ने अपने ट्वीट में प्रतिक्रिया दी है, वहीं सिसोदिया ने जेल से देश के नाम पत्र लिखा है। 

सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल ने दी पहली प्रतिक्रिया

इसमें सिसोदिया लिखते हैं, 'बीजेपी लोगों को जेल में डालने की राजनीति करती है, हम बच्चों को पढ़ाने की राजनीति कर रहे हैं। जेल भेजना आसान है, बच्चों को पढ़ाना बहुत मुश्किल। राष्ट्र शिक्षा से आगे बढ़ेगा, जेल भेजने से नहीं।'

भारतीय बिजली उपभोक्ताओं की कीमत पर BJP की किस्मत चमका रहा है अडाणी समूह : कांग्रेस 

केजरवील सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री लिखते हैं, 'बीजेपी लोगों को जेल में डालने की राजनीति करती है, हम बच्चों को पढ़ाने की राजनीति कर रहे हैं। जेल भेजना आसान है, बच्चों को पढ़ाना बहुत मुश्किल। राष्ट्र शिक्षा से आगे बढ़ेगा, जेल भेजने से नहीं।' सिसोदिया द्वारा लिखित इस संदेश के केजरीवाल ने अपने ट्वीट में शेयर किया है। 

SEBI ने बकायेदारों के बारे में जानकारी देने पर इनाम का ऐलान किया

  •  
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.