Thursday, Mar 30, 2023
-->
manodarpan guidelines issued for students, teachers, parents

छात्र, शिक्षक, अभिभावक के लिए मनोदर्पण गाइडलाइंस जारी

  • Updated on 8/2/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना महामारी के बाद स्कूलों के खुलने से ऑनलाइन कक्षाओं समाप्त होकर ऑफलाइन मोड में पढ़ाई शुरू हो चुकी है। निदेशालय ने ऑनलाइन से ऑफलाइन आए बच्चों के सुविधापूर्ण शिक्षण के लिए मनोदर्पण गाइडलाइंस जारी की हैं। जोकि छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए चरणबद्ध दिशा निर्देश देती हैं।

सरकार द्वारा वित्त पोषित स्कूलों में एक-एक छात्र का होगा मूल्यांकन

इस गाइडलाइंस में स्कूल प्रमुखों के लिए भी प्रक्टिकल टिप्स और सुझाव दिए गए हैं। मनोदर्पण के अनुसार अभिभावक और परिवारों के लिए कोरोना पर बात करने और जागरूकता फैलाने से इसका डर दूर किया जा सकता है। अभिभावक बच्चों को मॉस्क के महत्व, छींकने के तरीके और सामाजिक दूरी रखने जैसे जरूरी निर्देश जरूर समझाएं। अभिभावक बच्चे के लिए खाने, सोने, पढऩे व खेलने का एक रुटीन तय करें।

3 अगस्त से जेएनयू शुरू करेगा ऑफलाइन कक्षाएं

स्कूल प्रमुखों के लिए मनोदर्पण में कहा गया है कि बहुत सारे बच्चों अपने सदस्यों को खोया है। कई परिवारों को वित्तीय नुक सान हुआ है। एक शिक्षक के नाते बच्चे को सुनना और समझना व बेहतर विचार अनुभव देना आवश्यक है। छात्रों के लिए मनोदर्पण में कहा गया है कि सामान्य महसूस करें, चिंता न करें, डरें नहीं आप समझें कि आप अकेले नहीं हैं। आपकी ही तरह बहुत से लोग चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। ऐसे लोगों से बात करें जिनपर आपको भरोसा है। जैसे अपने माता पिता, शिक्षक व दोस्त।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.