Sunday, Jun 04, 2023
-->
manoj tiwari''''s helicopter landing in patna motihari was going to the election meeting prshnt

पटना: मनोज तिवारी के हेलिकॉप्टर की पटना में इमरजेंसी लैंडिंग, चुनावी सभा में जा रहे थे मोतिहारी

  • Updated on 10/29/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) का हेलिकॉप्टर दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गया है। मनोज तिवारी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में जुटे हैं, बताया जा रहा है कि मनोज तिवारी चुनाव प्रचार के लिए मोतीहारी जा रहे थे, जहां हेलिकॉप्टर को उड़ान के साथ ही तकनीकी खामी के कारण पटना में लैंड कराना पड़ा।

PAK के कबूलनामे के बाद राहुल पर भड़के नड्डा, बोले- भरोसेमंद को सुने, उम्मीद है आंखें खुलेंगी

तकनीकी खराबी के कारण हुई लैंडिग
जानकारी के अनुसारबीजेपी सांसद प्रचार के लिए जा रहे थे, पटना एयरपोर्ट से बेहटिया एयरपोर्ट के लिए मनोज तिवारी के हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरा लेकिन उड़ान भरते ही हेलिकॉप्टर का संपर्क टूट गया। 40 मिनट तक बिना संपर्क में रहने के बाद मनोज तिवारी का हेलिकॉप्टर फिर से पटना एयरपोर्ट पहुंचा, जहां उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हेलिकॉप्टर के रेडियो में टेक्निकल दिक्कत आ गई थी।

टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में NIA ने की छापेमारी, कई महत्वपूर्ण लोग आए निशाने पर

हर दिन जनसभा और जनसंपर्क कर रहे मनोज तिवारी
दरअसल मनोज तिवारी की आज बिहार चुनाव के लिए बिहार में चार रैली आयोजित है। चारों रैली में तिवारी बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल के साथ सभा को संबोधित करने वाले हैं। जिसमें पहली रैली मोतिहारी में आयोजित है। बता दें कि बीजेपी के स्टार प्रचारकों में से एक मनोज तिवारी हैं, वह हर रोज जनसभा और जनसंपर्क करके लोगों से एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं।

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें....

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.