Monday, Dec 11, 2023
-->
many countries showed interest in tejas aircraft india tejas better than china jf-17 pragnt

Tejas विमानों को लेकर बोले HAL चीफ- तेजस के आगे फेल हैं चीन का JF-17

  • Updated on 1/25/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) को तेजस हल्के लड़ाकू विमान (LCA) की आपूर्ति मार्च 2024 से शुरू हो जाएगी और कुल 83 विमानों की आपूर्ति होने तक हर वर्ष करीब 16 विमानों की आपूर्ति की जाएगी। इसकी जानकारी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आर माधवन (R Madhavan) ने दी।

लद्दाख गतिरोध: करीब ढाई महीने बाद 9वें दौर की वार्ता, सैनिकों को पीछे हटाने पर हुई चर्चा

चीन के जेएफ-17 से बेहतर है भारत का तेजस
माधवन ने कहा कि कई देशों ने तेजस विमान खरीदने में रूचि दिखाई है और अगले कुछ वर्षों में पहला निर्यात ऑर्डर मिलने की संभावना है। उन्होंने कहा कि तेजस मार्क 1ए विमान का प्रदर्शन चीन के जेएफ-17 की तुलना में ज्यादा उत्कृष्ट है क्योंकि इसका इंजन, रडार प्रणाली और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध सुइट बेहतर है। इसके अलावा इसकी पूरी प्रौद्योगिकी बेहतर है। उन्होंने कहा, 'सबसे बड़ा अंतर हवा से हवा में ईंधन भरने का है जो कि प्रतिद्वंद्वी के विमान में मौजूद नहीं है।'

गणतंत्र दिवस परेड के बाद ही ट्रैक्टर परेड निकाल सकेंगे किसान, पुलिस की होगी कड़ी सुरक्षा

PM ने दी HAL से खरीदने की मंजूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों पर मंत्रिमंडल की समिति (सीसीएस) ने 13 जनवरी को 48 हजार करोड़ रुपए की लागत से 73 तेजस एमके-1ए विमान और दस एलसीए तेजस एमके-1 प्रशिक्षण विमान एचएएल से खरीदने को मंजूरी दी ताकि भारतीय वायुसेना की युद्धक क्षमता को और मजबूत बनाया जा सके। माधवन ने कहा कि विमान की मूल लागत 25 हजार करोड़ रुपए है जबकि 11 हजार करोड़ रुपए का इस्तेमाल हवाई अड्डों पर सहायक उपकरण एवं अन्य ढांचे के विकास में इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं करीब सात हजार करोड़ रुपए सीमा शुल्क और जीएसटी पर खर्च होगा।

दिल्ली के बाद अब किसान महाराष्ट्र में करेंगे हल्ला बोल, आजाद मैदान में होंगे इकट्ठा

हवा में ईंधन भरने की क्षमता
एचएएल के अध्यक्ष ने कहा कि विमान के हर लड़ाकू संस्करण की कीमत 309 करोड़ रुपए होगी और प्रशिक्षण विमान की कीमत 280 करोड़ रुपए है। माधवन ने कहा, 'कीमत थोड़ी अधिक है लेकिन यह ठीक है।' 48 हजार करोड़ की कुल लागत में 2500 करोड़ रुपए डिजाइन और विकास लागत है जो एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी को दिया जाएगा और करीब 2250 करोड़ रुपए विदेशी मुद्रा विनिमय दर के लिए रखा गया है। तेजस एमके-1ए सक्रिय इलेक्ट्रॉनिक स्कैन्ड रडार, मिसाइल की दृश्यता सीमा से परे की तकनीक, इलेक्ट्रॉनिक युद्धक सुइट और हवा से हवा में ईंधन भरने की प्रणाली से लैस होगा।

संघ और PM पर राहुल गांधी का हमला, कहा- तमिलनाडु का भविष्य तय नहीं कर सकती RSS

माधवन ने कहा ये
सौदे के लिए एचएएल और भारतीय वायुसेना के बीच पांच फरवरी को एयरो इंडिया प्रदर्शनी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) की मौजूदगी में औपचारिक हस्ताक्षर होने की संभावना है। माधवन ने कहा, 'ढांचागत विकास और विमान की आपूर्ति के लिए तीन वर्ष की सामरिक समय सीमा है। हम समय सीमा का पालन करेंगे। पहले विमान की आपूॢत मार्च 2024 में होने की संभावना है।' उन्होंने कहा, 'शुरू में हम चार विमानों की आपूर्ति करेंगे और 2025 से प्रति वर्ष इसे बढ़ाकर 16 करेंगे।'

किसानों का ऐलान, गणतंत्र दिवस पर इन तीन रास्तों से निकलेगी रैली, शांतिपूर्वक होगा आयोजन

हर साल सेना को 16 जेट की होगी आपूर्ति
जब माधवन से पूछा गया कि क्या संभावित निर्यात ऑर्डर से भारतीय वायुसेना को आपूर्ति करने की समय सीमा आगे बढ़ने की संभावना है तो माधवन ने कहा कि घरेलू ऑर्डर के लिए एचएएल समय सीमा का कड़ाई से पालन करेगा और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त उत्पादन लाइन स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा, 'हम प्रति वर्ष 16 विमान निर्माण की योजना बना रहे हैं ताकि अगर कोई और ऑर्डर आता है तो हम उसे पूरा कर सकें। हम उत्पादन की दर बढ़ा रहे हैं।'

'किसान संसद' में किसानों ने सरकार को चेताया- नहीं होने देंगे एक भी किसान की कुर्की

40 विमान हो चुके हैं शामिल
भारतीय वायुसेना तेजस विमान के पहले जत्थे को 40 विमानों के साथ अपने बेड़े में शामिल कर चुकी है। माधवन ने कहा कि तेजस कार्यक्रम से भारत में एयरोस्पेस क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा और कहा कि इसमें वर्तमान में 563 घरेलू उपक्रम शामिल हैं। उन्होंने कहा, 'और यह 600 से 650 तक हो जाएगा। यह महत्वपूर्ण है।' उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र लद्दाख सहित सभी क्षेत्रों में अन्य विमानों की ही भांति तेजस भी प्रभावी तरीके से संचालित किया जा सकेगा। 

यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...

comments

.
.
.
.
.