Friday, Jun 09, 2023
-->
Many cricketers are not satisfied to the Final, criticise ICC

World Cup: फाइनल के नतीजे पर भड़के कई दिग्गज खिलाड़ी, ICC को पड़ी लताड़

  • Updated on 7/15/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) का फाइनल मुकाबला पर अब बहुत ही सवाल उठ रहे हैं। ये मैच टाई हुआ और फिर सुपर ओवर वो भी टाई हो गया। क्रिकेट फैंस के लिए इससे बेहतरीन क्या हो सकता था। लेकिन जो नतीजा सामने आया, उसने करोड़ों फैंस का दिल भी तोड़ दिया और क्रिकेट संस्था ICC पर सवालों की बौछार करने का मौका भी दे दिया। इंग्लैंड (England) वर्ल्डकप जीता लेकिन न्यूजीलैंड (New Zealand) की हार कोई पचा नहीं पा रहा है। बाउंड्री के आधार पर हुए फैसले पर ना सिर्फ क्रिकेट फैंस बल्कि दिग्गज खिलाड़ियों ने भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

World Cup: जानें, ICC के किस नियम ने तोड़ा न्यूजीलैंड का सपना, इंग्लैंड बना चैंपियन

स्टाइरिस-फ्लेमिंग ने ICC का बनाया मजाक

न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रहे स्कॉट स्टाइरिस (Scott Styris) ने फाइनल मुकाबले के बाद ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि बहुत बढ़िया ICC, आप सिर्फ एक मज़ाक हो। साफ है कि जिस तरह का नतीजा सामने आया, उससे वो खुश नहीं थे. इसके अलावा न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने भी लिखा कि 'ये निर्दयी था।'

गंभीर ने ICC पर साध निशाना

आलोचना करने में भारतीय क्रिकेटर भी पीछे नहीं रहे। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी ट्वीट कर ICC के इस नियम पर निशाना साध दिया। गंभीर ने इस नियम को बकवास नियम करार दिया। गौतम गंभीर ने लिखा कि ये किस तरह का नियम है, जहां बाउंड्री के आधार पर वर्ल्ड चैंपियन का फैसला हो रहा है। ये मैच टाई होना चाहिए था। मैं दोनों टीमों को बधाई दूंगा जिन्होंने बेहतरीन फाइनल खेला। दोनों विजेता हैं।'

इन खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप में मिल चुका है प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड

रोहित ने दी ICC को सलाह

तो वहीं क्रिकेट के इस महासंग्राम में सबसे ज्यादा 648 रन बनाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि आईसीसी के कुछ नियमों पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है। उन्होंने ट्वीट किया, 'क्रिकेट के कुछ नियमों को गंभीर रूप से देखे जाने की जरूरत है।'

युवराज ने ICC के नियम पर जताई असहमति

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भी आईसीसी के इस नियम से असहमति जताई। युवी ने ट्वीट किया, 'मैं आईसीसी के उस नियम से सहमत नहीं हूं। लेकिन नियम तो नियम होते हैं। इंग्लैंड को आखिरकार विश्व कप जीतने की बधाई। मेरी सहानुभूति न्यूजीलैंड की टीम के साथ है, जो आखिर तक लड़े। अच्छा खेले।'

World Cup: हार के बाद न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने बेटे को दी क्रिकेट न खेलने की सलाह

क्या है ICC का नियम?

आईसीसी के नियम के अनुसार अगर मैच टाई होता है तो उसके लिए सुपर ओवर खेला जाता है। और अगर सुपर ओवर भी टाई हो जाता है जो फाइनल में हुआ। तो फिर बाउंड्री के आधार पर फैसला निकलता है, यानी जिसकी बाउंड्री ज्यादा वही विजेता। इसमें पूरी पारी के साथ-साथ सुपर ओवर की बाउंड्री भी गिनी जाती हैं। इसी आधार पर रविवार को इंग्लैंड विजेता बना।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.