नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। केंद्र सरकार (Central Govt) द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों (New Farm Bill) के विरोध में किसानों का आदोंलन आज 11वें दिन भी लगातार जारी है। सरकार और किसानों के बीच बैठकों का दौर भी जारी है। अब तक हुई पांच बैठकों के बाद भी समस्या जस-की-तस बनी हुई है। सरकार पर दबाव बनाने के लिए किसानों ने 8 दिसम्बर को भारत बंद का भी ऐलान कर दिया है। ऐसे में अब आम आदमी पार्टी (AAP Party), कांग्रेस (Congress) समेत कई दलों ने किसानों के भारत बंद का पूरी तरह से समर्थन करने की बात कही है।
बिहार: किसान आंदोलन को लेकर FIR पर आगबबूला तेजस्वी, कहा- दम है तो गिरफ्तार करे निकम्मी सरकार
भाजपा सरकार के किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ 8 दिसंबर को किसानों द्वारा किए जानेवाले भारत बंद का आम आदमी पार्टी पूरी तरह समर्थन करती है। सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो शांतिपूर्ण तरीके से इस लड़ाई में किसानों के साथ खड़े रहें। — AAP (@AamAadmiParty) December 6, 2020
भाजपा सरकार के किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ 8 दिसंबर को किसानों द्वारा किए जानेवाले भारत बंद का आम आदमी पार्टी पूरी तरह समर्थन करती है। सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो शांतिपूर्ण तरीके से इस लड़ाई में किसानों के साथ खड़े रहें।
आप पार्टी ने भारत बंद का किया समर्थन आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, 'भाजपा सरकार के किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ 8 दिसंबर को किसानों द्वारा किए जानेवाले भारत बंद का आम आदमी पार्टी पूरी तरह समर्थन करती है। सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो शांतिपूर्ण तरीके से इस लड़ाई में किसानों के साथ खड़े रहें।
आंदोलन में शामिल किसानों के लिए दिलजीत दोसांझ ने दान किए 1 करोड़ रुपए, सरकार से की ये मांग
सीएम केजरीवाल ने देश की जनता से की ये अपील भारत बंद का समर्थन करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा, '8 दिसंबर को किसानों द्वारा किए गए भारत बंद के आह्वान का आम आदमी पार्टी पूरी तरह से समर्थन करती है। देश भर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से इसका समर्थन करेंगे। सभी देशवासियों से अपील है की सब लोग किसानो का साथ दें और इसमें हिस्सा लें।
टिकरी बाॅर्डर: अधिकतर बुजुर्ग किसानों को ठंड व ब्लड प्रेशर की परेशानी
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कही ये बात दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने किसानों के भारत बंद को लेकर ट्वीट कर लिखा, 'भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा आयोजित 8 दिसम्बर को भारत बंद का राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी के आह्वान पर आम आदमी पार्टी पूरे देश में करेगी समर्थन। देश भर के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने में सहयोग करें।
नहीं निकला हल! 9 दिसंबर को फिर से सरकार और किसान नेताओं के बीच होगा महामंथन
कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने दिया समर्थन बता दें कि केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ 8 दिसंबर को किसानों ने भारत बंद का ऐलान किया है। ऐसे में अब किसानों के भारत बंद को लेकर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, टीआरएस समेत कई पार्टियों ने अपना समर्थन दिया है।
9 दिसंबर को किसान और सरकार के बीच अगली बैठक दरअसल, नए कृषि कानूनों (New Farm Bill) के विरोध में किसानों का आदोंलन आज 11वें दिन भी लगातार जारी है। ऐसे में सरकार और किसानों के बीच बैठकों का दौर भी जारी है। अब तक हुई पांच बैठकों के बाद भी समस्या जस-की-तस बनी हुई है। पंजाब व हरियाणा से आए किसान लगातार 11वें दिन से दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं। किसान और सरकार के बीच 5वें दौर की बैठक समाप्त हो चुकी है। ये बैठक एक बार फिर बेनतीजा साबित रही। हालांकि सरकार और किसान संगठन से जुड़े नेताओं के बीच अगले दौर के बातचीत के लिये सहमति बन चुकी है। यह बैठक अब 9 दिसंबर को होगी।
ये भी पढ़ें...
राखी सावंत ने यूं बनाया Malaika Arora का मजाक, देखें यह एक मजेदार...
Priyanka Chopra के 'बॉलीवुड छोड़ने' वाले बयान पर उनकी बहन ने किया...
कुछ दलों ने मिलकर ‘भ्रष्टाचारी' बचाओ अभियान छेड़ा हुआ है:...
पेंशन कोष नियामक पीएफआरडीए के ओम्बड्समैन की अधिकतम उम्र सीमा बढ़ी
उमेश पाल अपहरण कांड: माफिया और पूर्व सांसद अतीक समेत तीन दोषियों को...
न्यायपालिका पर टिप्पणी को लेकर धनखड़, रीजीजू के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा...
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- नफरती भाषणों के मामलों में FIRs के मुताबिक...
इजराइल में जनआक्रोश के आगे झुके PM नेतन्याहू, न्यायिक सुधार किया...
मोदी सरकार ने PAN को Aadhaar से जोड़ने की समयसीमा तीन माह बढ़ाई
अडाणी मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, लगातार 11वें दिन भी जारी रहा...