Sunday, Oct 01, 2023
-->
marshals to be posted outside liquor shops in delhi kmbsnt

दिल्ली में शराब की दुकानों के बाहर तैनात होंगे मार्शल, सरकार ने दिए ये निर्देश

  • Updated on 6/9/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली सरकार ने शराब की दुकानों पर शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए शराब विक्रेताओं को अपनी दुकानों पर मार्शल और पर्याप्त कर्मी तैनात करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा सरकार ने शराब विक्रेताओं को यह भी निर्देश दिया है कि वह सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस का सहयोग करें।

आबकारी विभाग ने जारी एक आदेश में कहा कि सभी चारों सरकारी निगम इसका पालन करें। इन निगमों में दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम, दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम, दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड और दिल्ली उपभोक्ता सहकारी थोक स्टोर है।

AAP ने राज्यपाल को पत्र लिखकर की बिकरू कांड में निर्दोष महिलाओं को जेल से रिहा करवाने की मांग 

सभी दुकानों पर पर्याप्त संख्या में मार्शल तैनात करने के आदेश 
इन सभी से कहा गया है कि वह अपनी सभी दुकानों पर पर्याप्त संख्या में मार्शल तैनात करेंगे। प्राइवेट लाइसेंस धारक अपने कर्मचारियों की तैनाती करेंगे ताकि शराब की दुकानों पर शारीरिक दूरी का पालन, मास्क पहनने, सैनिटाइजर के नियमित इस्तेमाल जैसा व्यवहार सुनिश्चित किया जा सके।

केंद्र सरकार से मंजूरी न मिलने पर केजरीवाल ने कहा- योजना में बदलाव को तैयार

दिल्ली में शराब की कुल इतनी दुकानें 
इसके साथ में यह भी सुनिश्चित हो सके कि इन दुकानों में कोई व्यक्ति शराब, गुटका, तंबाकू इत्यादि का इस्तेमाल ना करें। बता दें कि राजधानी में सरकारी एजेंसियों की और निजी तौर पर संचालित शराब की लगभग 850 दुकानें हैं। इनमें से 40 फीसदी दुकानों का संचालन निजी व्यक्तियों के हाथों में है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.