Monday, Sep 25, 2023
-->
martyrs-getting-continuous-love-form-the-country-from-youtuber-to-beggars-everyone-helped

शहीदों को लगातार मिल रहा देश का प्यार, YouTuber से लेकर भिखारी तक सब ने ऐसे की मदद

  • Updated on 2/21/2019

नई दिल्ली/श्वेता राणा। 14 फरवरी को पुलवामा में CRPF के काफिले पर हए आतंकी हमले के बाद पूरे भारत में आक्रोश की लहर है। लोग अपनी-अपनी तरह से शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं।

वहीं कुछ लोग बेहद अलग तरीके से विरोध कर रहे हैं तो कुछ फंड़ इकट्ठा कर रहे हैं। आइए आपको रूबरू कराते हैं देश के कोने में लोगों के इन खास तरीको से। 

आतंक की ट्रेनिंग में फेल हो गया था अजहर मसूद, पढ़ें इंडिया के Most Wanted की डरावनी कहानी

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ से जगदलपुर से विरोध का अनोखा उदाहरण देखने को मिला है। यहां सड़क किनारे बिरयानी और चिकन तंदूर की दुकान लगाने वाले अंजल सिंह ने अपने ग्राहकों के सामने एक अजीब पेशकश की है।

उन्होंने अपनी स्टॉल पर बैनर लगाकर लिखा है कि अगर कोई उनके दुकान पर पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाएगा तो उनसे चिकन लेग पीस की कीमत पर 10 रुपये की छूट दी जाएगी।

शहीद हुए जवानों के परिजनों की आर्थिक मदद के लिए नगद पैसे दे रहे लोग

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के रामपुर में यूपी पुलिस का एक कॉन्‍स्‍टेबल फिरोज खान अनोखी मिसाल पेश कर रहे हैं। शहीद जवानों के परिवारों की मदद के लिए ये कॉन्‍स्‍टेबल फंड इकट्ठा करने में के लिए सड़क पर जगह-जगह घूम रहा है।

कॉन्‍स्‍टेबल ने एक हाथ में बैनर है, जिसमें लिखा है, पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवारों के लिए चंदा। कॉन्‍स्‍टेबल फिरोज खान ने अपने गले में एक दान पेटी लटका रखी है और वो जगह-जगह घूमकर लोगों से शहीदों के लिए चंदा जुटा रहा है।

PAK रेलवे मंत्री बोले- हमला हुआ तो भारत में घंटियां बजाने वाला नहीं बचेगा

राजस्थान
चौराहे पर खड़े होकर भीख मांगकर गुजारा करने वाली एक महिला भिखारी ने अपनी मौत से पहले पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवार वालों को अपनी आखिरी इच्छा के तौर  पर 6 लाख से ज्यादा की धनराशि दी है।

Rajasthan Beggar womans RS 6.61 lakh give For pulwama Martyrs familyदेवकी शर्मा नाम की इस महिला का देहांत 6 महीने पहले हो चुका है। वह अजमेर के बजरंग गढ़ चौराहे पर माता मंदिर के पास बैठकर कई सालों से भीख मांगा करती थी। जिसका पैसा वो मंदिर कमेटी के सदस्यों को दिया करती थी। महिला ने अपने अंतिम समय में यह कहकर प्राण त्यागे कि इन रुपयों को किसी अच्छे काम में लगाया जाए।

#PulwamaTerroristAttack: सेना पर हुए इन हमलों ने दहला दिया देश का दिल, भूल पाना आसान नहीं !

अमेरिका
अमेरिका के वर्जीनिया में रहने वाले 26 वर्षीय विवेक पटेल ने शहीदों के परिवारों की मदद के लिए फेसबुक के 'फंडरेजर' की मदद से करीब 8,65,259 अमेरिकी डॉलर जुटाए हैं। भारतीय करैंसी के मुताबिक 6 करोड़ से ज्यादा की धनराशि।

न्यूयॉर्क में भारत के कॉन्सुल जनरल संदीप चक्रवर्ती ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि पटेल ने जो चंदा इकट्ठा किया है उसे सुरक्षित तरीके से भारत भेजने के प्रयास किए जा रहा हैं। 26 साल के लड़के द्वारा शहीद जवानों के परिवार वालों के लिए उठाए गए इस कदम की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है।

#PulwamaTerroristAttack: एक्शन में आई सरकार, पिछले 24 घंटे में लिए ये चार अहम फैसले

यूट्यूब
सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया के उभरते टेलेंट भी इस कड़ी में जुड़े, जिसमें सबसे पहला नाम आता है- कैरी मिनाटी का। कैरी ने अपने गेमिंग चैनेल पर लाइव स्ट्रीम कर लगभग 1 लाख से ज्यादा का फंड़ इकट्ठा किया, जिसे शहीदों को परिजनों के दिया जाएगा। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर भी दी।

उन्होंने लिखा कि जिस तरह से हमारी गेमिंग कम्यूनिटी एक साथ होकर पैसे जुटाने के लिए एक साथ आई है वो काफी गर्व की बात है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.