Tuesday, Jun 06, 2023
-->
mayawati said party will support bjp to defeat sp in mlc elections sohsnt

UP: मायावती ने कहा- MLC चुनाव में सपा को हराने के लिए BJP का करेंगे समर्थन

  • Updated on 10/29/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर हुई सियासी उठापठक के बाद अब बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने गुरुवार यानी आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समाजवादी पार्टी (SP) पर हमला बोला है। मायावती ने लोकसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के साथ किए गए गठबंधन को बड़ी भूल करार दिया है। इसके साथ ही उन्होंने आगामी एमएलसी चुनाव में सपा उम्मीदवार को हराने के लिए बीजेपी समेत किसी भी पार्टी का समर्थन करने की बात कही है।

प्रियंका ने CM योगी को लिखा पत्र, बुनकरों की समस्या का समाधान करने की मांग


सपा के उम्मीदवार को हराने के लिए किसी पार्टी का समर्थन
बसपा सुप्रीमो ने प्रदेश में आगामी एमएलसी चुनाव में सपा उम्मीदवार को हराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा, सपा उम्मीदवार को हराने के लिए पार्टी अपनी पूरी ताकत लगा देगी, इसके लिए अगर हमें भाजपा या किसी अन्य पार्टी के उम्मीदवार को वोट देना होगा, तो वो भी देंगे। उन्होंने कहा, कोई भी उम्मीदवार, जो सपा के दूसरे उम्मीदवार को हराने में सक्षम होगा, उसे बसपा के सभी विधायकों का वोट जरूर मिलेगा।'

गोरखपुर के रेलवे अस्पताल के शौचालयों को सपा के रंग में रंगा, भड़की पार्टी ने BJP पर बोला हमला

सपा किसी भी भरोसे के लायक नहीं- मायावती
उन्होंने लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौरान हमने सांप्रदायिक ताकतों का सामना करने के लिए पार्टी के साथ गठबंधन किया था, लेकिन सपा में आंतरिक कलह के चलते हमें कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने कहा ये गठबंधन बसपा की एक बड़ी भूल साबित हुआ। सपा अब किसी भी भरोसे के लायक नहीं है। 

बिहार चुनाव 2020: प्रधानमंत्री के नाम पर वोट मांगते हैं नीतीश, कहा- PM बिहार का विकास करेंगे

2 जून 1995 के मामले को वापस लेना बड़ी भूल
बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि, पार्टी ने जब लोकसभा चुनाव साथ लड़ने का निर्णय लिया, तो हमने जी जान से मेहनत की, लेकिन सपा अध्यक्ष अपना उल्लू सीधा करने में लगे रहे। उन्होंने कहा कि, अखिलेश यादव ने गठबंधन के पहले दिन से ही हमारी पार्टी के सतीशचंद्र मिश्रा से यह कहना शुरू कर दिया कि अब तो गठबंधन हो गया है तो क्यों न बहनजी को 2 जून 1995 के मामले को वापस ले लेना चाहिए। सपा मुखिया का ध्यान चुनाव प्रचार पर कम और मुकदमा वापसी कराने पर ज्यादा था।

लद्दाख को चीनी भूभाग दिखाने पर संसदीय समिति ने ट्विटर को लगाई फटकार

एमएलसी चुनाव में सपा को सबक सिखाने बसपा तैयार
उन्होंने कहा, जिस तरह बसपा तोड़ने पर मुलायम का बुरा हाल हो गया उसी तरह अब अखिलेश की भी बुरी गति होगी। उन्होंने कहा कि गेस्ट हाउस मामले को वापस लेना बसपा की एक ओर बड़ी भूल साबित हुई है। वहीं दूसरी ओर मायावती ने सपा के संपर्क में आए अपने सात विधायकों को निलंबित कर दिया है। उन्होंने विधायकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अगर वे सपा में शामिल होते हैं तो उनके खिलाफ सदस्यता समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही बसपा अब एमएलसी चुनाव में सपा को सबक सिखाने की पूरी तैयारी कर चुकी है।

 

comments

.
.
.
.
.