Tuesday, Oct 03, 2023
-->
mcd anti encroachment drive in shaheen bagh people protest kmbsnt

शाहीनबाग में MCD कार्रवाई का विरोध, बुलडोजर के आगे बैठकर लोग कर रहे नारेबाजी

  • Updated on 5/9/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के शाहीनबाग में आज नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई से पहले ही लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है। दिल्ली पुलिस आज सोमवार को नगर नगम को अतिक्रमण हटाने में सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैयार हो गई है। लेकिन इससे पहले ही शाहीनबाग के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया है।

स्थानीय नेता और लोग नगर निगम के बुलडोजर के आगे बैठ गए हैं और बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। आज शाहीनबाग से अतिक्रमण हटाने का काम पुलिसबल की मौजूदगी में ही किया जाएगा। 

हमारी पूरी टीम तैयार है- राजपाल सिंह
SDMC सेंट्रल जोन स्थायी समिति अध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा है कि अगर हमें फोर्स मिलेगी तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। हमारी पूरी टीम तैयार है और अन्य सभी चीजों की भी व्यवस्था हो गई है। जहां पर अतिक्रमण होगा उसे हटाएंगे चाहे कोई भी इलाका हो। वहां के 50-60% लोगों ने खुद अतिक्रमण को हटा लिया है।

इससे पहले गुरुवार को पुलिस ने पर्याप्त पुलिसबल न होने के कारण सिक्योरिटी देने से मना किया था। गुरुवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान पर एसडीएमसी केंद्रीय क्षेत्र स्थायी समिति के अध्यक्ष राजपाल ने बताया कि  हमने अपने कार्यक्रम और हमारे अधिकारियों के बारे में पुलिस को पहले ही सूचित कर दिया है, बुलडोजर भी वहां (शाहीन बाग क्षेत्र) पहुंच गया है, लेकिन पर्याप्त बल की अनुपलब्धता के कारण, हमने आज का कार्यक्रम स्थगित कर दिया। 

करणी सिंह शूटिंग रेंज के पास से हटाया अतिक्रमण
गौरतलब है कि बीते सप्ताह बुधवार को करीब 11.30 एमबी रोड स्थित करणी सिंह शूटिंग रेंज के पास रोड के फुटपाथ पर कब्जा कर बैठे दुकानदारों को हटाने के लिए निगम की टीम पहुंची। अधिक पुलिस बल को देखते हुए ही दुकानदारों ने कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया।

दुकानदारों का कहना था कि उनके टाउन वेंडिंग कमिटी ने उन्हें बेहतर रोजगार के लिए जगह उपलब्ध कराने के लिए जो सर्वे किया है, उसमें उनका नाम है और उनके पास इसकी पर्ची भी है। ऐसे में उन्हें कोई यहां से हटा नहीं सकता। लेकिन, मौके पर मौजूद निगम के अधिकारियों और मध्य जोन के चेयरमैन राजपाल सिंह ने उनकी एक नहीं सुनी। एक के बाद एक लगातार 13 दुकानों पर कार्रवाई की गई।

comments

.
.
.
.
.