Monday, May 29, 2023
-->
mcd-continued-to-extort-in-the-name-of-illegal-mall-for-8-years-says-aap-kmbsnt

AAP का BJP पर बड़ा आरोप- 8 साल तक अवैध मॉल के नाम पर निगम पार्षद करते रहे उगाही

  • Updated on 9/20/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आज सोमवार को बीजेपी प्रशासित निगर निगम पर अवैध मॉल के नाम पर जबरन वसूली करने का आरोप लगाया। भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली पुलिस पर भी बीजेपी का शासन है और नगर निगम  पर भी। दोनो ने ही मिलकर एक संगठिक लूट को अजाम दिया है।

दिल्ली: भ्रष्टाचार के आरोप में BJP से बाहर हुई पार्षद पूजा मदान ने ज्वाइन की AAP

भाजपा द्वारा आयोजित लूट का पर्दाफाश- AAP
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी ने भाजपा द्वारा आयोजित लूट का पर्दाफाश किया है। उन्होंने बताया कि 2013 में एमसीडी ने एक अनधिकृत मॉल को सील किया, लेकिन उसे गिराया नहीं। सील करने के बाद उसे ऐसे ही छोड़ दिया कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। 

पैसा लेकर मॉल को 8 साल तक चलने दिया
इसके बाद मॉल के दुकानदारों से करोड़ों रुपया ले लिया और मॉल को 8 साल तक चलने दिया। जिस मॉल को अवैध बताकर सील किया गया था, उसी के दुकानदारों से पैसा लेकर उसे 8 साल तक चलने दिया। इसके बाद एक बार फिर से बीजेपी के नेता ने इस मॉल के दुकानदारों से उगाही करने की कोशिश की। 

सिद्धू ने अमरिंदर सिंह के बाद चन्नी को दी बधाई, बताया ऐतिहासिक कदम

दुकानदारों ने किया बीजेपी का पर्दाफाश- AAP
भारद्वाज ने बताया कि बाद में भाजपा के पूर्व महापौर रविंदर गुप्ता और पैसे उगाहने गए, लेकिन दुकानदारों ने पैसा देने से मना कर दिया। इसके साथ ही उनकी इस संगठित लूट का पर्दाफाश कर दिया। इसके बाद नगर निगम ने इस मॉल को सील करवा दिया। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.