Thursday, Jun 08, 2023
-->
medical-staff-also-fear-due-to-corona-virus-in-china-djsgnt

चीन: डॉक्टरों की बढ़ी मुश्किलें, कोरोना से यह बीमारी कर रहा है अटैक

  • Updated on 4/16/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना वायरस का कहर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ यह वायरस अब तक लाखों लोगों को अपने चपेट में ले लिया है। इसी बीच खबर आ रही है कि मरीजों और संक्रमितों का इलाज करने वाले डॉक्टर की नींद उड़ी हुई है।

कोरोना की वजह से दुनियाभर में बढ़े मानसिक मरीज, पढ़ें स्पेशल रिपोर्ट

मानसिक रूप से हो रहे हैं बीमार
दरअसल, चीन में एक अध्ययन के मुताबिक पता चला है कि कोरोना वायरस के कारण वहां के डॉक्टर मानसिक रूप से भी बीमार पाए जा रहे हैं। एक शोध के मुताबिक इस वजह से चीन के एक तिहाई डॉक्टरों की नींद नहीं आने की समस्या होने लगी है।

रिपोर्ट के मुताबिक चीन में इलाज के लिए जुटे कोरोना वारियर्स को इंसोमनिया नाम की बीमारी हो गई है। इस बीमारी के तहत लोगों को नींद नहीं आने की समस्या होती है। उनका कहना है कि जो डॉक्टर या मेडिकल स्टाफ संक्रमित मरीज के करीब होता है, उसे ही यह बीमारी पकड़ती है।

मिल गया कोरोना का इलाज! इस विटामिन की डोज से ठीक हो रहे हैं कोरोना के मरीज

दुनिया में मची हाहाकार
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है। बुधवार को भी कोरोना ने पूरी दुनिया में 8 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली। यह आंकड़ा मंगलवार की तुलना में ज्यादा है। बता दें इसी के साथ बुधावार को नए कोरोना के 85515 नए केस भी सामने आए जिन्हें मिलाकर कुल  20,82,372 लोग कोरोना से दुनिया में संक्रमित हो चुके हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 1,34000 से ज्यादा हो गया है। वहीं अभी तक दुनियाभर में 5 लाख से ज्यादा संक्रमित लोगों को कोरोना की गिरफ्त से बचााया जा सका है। 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.