Monday, Oct 02, 2023
-->
meet-the-worlds-smallest-island-name-is-just-room-enough-

मिलिए दुनिया के सबसे छोटे ऑयलैंड से, नाम है 'जस्ट रुम इनफ'

  • Updated on 7/13/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आपने बहुत से ऑयलैंड्स देखे होंगे लेकिन क्या कभी ऐसा ऑयलैंड देखा है जिसपर सिर्फ एक ही घर बना हो? जी हां! न्यूयार्क के एलेक्जेंड्रिया बय के पास एक ऐसा ही ऑयलैंड है जहां सिर्फ एक घर और एक पेड़ के अलावा खड़े होने की भी जगह नहीं है। ये 'जस्ट रुम इनफ' दुनिया के 2000 ऑयलैंड्स की लिस्ट में शुमार करता है।

Navodayatimes

टेनिस कोर्ट के बराबर है जगह

ये है न्यूयार्क का 'जस्ट रुम इनफ' (just room enough) ऑयलैंड। ये दुनिया का सबसे छोटा ऑयलैंड है। इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज किया गया है। ये एक टेनिस कोर्ट के बराबर ही है। 3300 स्क्वायर फीट की जगह पर बना जस्ट रुम इनफ पर्यटकों से भरा रहता है।

एक परिवार ने खरीदा था

इससे पहले इसे 'हब आयलैंड' के नाम से जाना जाता था लेकिन 1950 में साइजलैंड परिवार ने इसे खरीद लिया था इसपर एक घर बना दिया एक पेड़ लगा दिया था। बाद ने उस परिवार ने ही इसका नाम बदलकर 'जस्ट रुम इनफ' कर दिया। 

Navodayatimes

टूरिस्ट का है फेवरेट स्पॉट

परिवार ने इसे अपने निजी प्रयोग के लिए खरीदा था लेकिन बाद में इसे टूरिस्ट के लिए खोल दिया गया क्योंकि इसे एक नई पहचान मिल गई। हर कोई इस घर को देखना और इसमें जाना चाहता था। सीजलैंड परिवार ने इसे अपने लिए छुट्टियों में मस्ती करने और परिवार के साथ शहर की आबोहवा से दूर एक शांत जगह पर वक्त बिताने के लिए खरीदा था। लेकिन बाद में इसे सबसे छोटा ऑयलैंड घोषित किए जाने के बाद ये पयर्टकों के लिए खास केंद्र बन गया। 

इससे पहले था 'बिशप रॉक'

इससे पहले 'बिशप रॉक' नाम का ऑयलैंड दुनिया का सबसे छोटा ऑयलैंड था लेकिन उसकी जगह अब जस्ट रुम इनफ ने ले ली है। कहा जाता है कि ये बिशक रॉक के साइज से भी आधा है। 

Navodayatimes

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.