Monday, Mar 27, 2023
-->
mehbooba-mufti-pdp-claimed-that-she-was-detained-by-authorities-for-third-time-rkdsnt

महबूबा मुफ्ती का दावा - अधिकारियों ने तीसरी बार उन्हें घर में रोककर रखा 

  • Updated on 12/9/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को दावा किया कि अधिकारियों ने उन्हें उनके गुपकर रोड आवास पर पिछले एक पखवाड़े में तीसरी बार रोककर रखा।     महबूबा ने ट्वीट किया, ‘‘एक पखवाड़े से कम समय में अवैध रूप से तीसरी बार आज रोका गया। वास्तव में बहुत ज्यादा लोकतंत्र हो गया है।' 

CJI बोबडे की मां को नागपुर में एक शख्स ने लगाया करोड़ों का चूना, गिरफ्तार

उन्होंने आगे लिखा, 'अगर ‘सुरक्षा कारणों’ से मेरी आवाजाही रोकी जा रही है तो फिर भाजपा के मंत्रियों को कश्मीर में स्वतंत्र रूप से प्रचार क्यों करने दिया जा रहा है जबकि मुझसे कहा गया है कि डीडीसी चुनावों के समाप्त होने तक इंतजार करें?’’ 

अडाणी ग्रुप ने दी सफाई- कहा- कंपनी किसानों से नहीं खरीदती खाद्यान्न

कृषि कानूनों को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं ने राष्ट्रपति से की मुलाकात, मोदी सरकार निशाने पर

 

बहरहाल, अधिकारियों ने इस दावे पर कोई टिप्पणी नहीं की। महबूबा ने मंगलवार को दावा किया था कि उन्हें अपने आवास से बाहर नहीं निकलने दिया गया। वह बडगाम जिले में उन परिवारों से मिलना चाहती थीं जिन्हें अधिकारियों ने वन भूमि से हटा दिया था।

किसान आंदोलन के बीच सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड, निफ्टी में भी नई ऊंचाई

 

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...

 





 
comments

.
.
.
.
.