नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। जम्मू और कश्मीर (Jammu Kashmir) के पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (Jammu and Kashmir Peoples Democratic Party) चीफ महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) गुरुवार यानी आज अपने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और सहयोगियों से मिलने जम्मू पहुंचेंगी। इस दौरे से पहले पार्टी कार्यालय में पीडीपी चीफ के नए बैनर-पोस्टर लग गए हैं। दोपहर में महबूबा मुफ्ती गेस्ट हाउस में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगी।
महबूबा मुफ्ती पार्टी शुक्रवार को कार्यालय का दौरा करेंगी, और अलग-अलग पार्टी के प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगी। पीडीपी नेताओं से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ सिविल सोसायटी के सदस्यों और किसान नेताओं को भी बुलाया जाएगा।
फारूक अब्दुल्ला भी पहुंच रहे हैं जम्मू दरअसल जम्मू में सात नवंबर को गुपकार घोषणा में शामिल दलों की बैठक होनी है जो कि फारूक अब्दुल्ला के जम्मू स्थित आवास पर होगी। बैठक में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को फारूक अब्दुल्ला भी जम्मू पहुंच रहे हैं। वहीं, जम्मू में कई राजनीतिक, सामाजिक और गैर सामाजिक संगठनों ने पीपुल्स एलाइंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन का विरोध किया है।
बीजेपी नेता ने साथा निशाना गुपकार डिक्लेरेशन को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम कविंदर गुप्ता ने कहा कि गुपकार नेताओं को राजनीतिक गतिविधियों को करने का पूरा अधिकार था, लेकिन उन्हें विवादास्पद टिप्पणी करने से बचना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि जम्मू के लोग गुपकार नेताओं के राष्ट्र-विरोधी बयानों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। वहीं पीडीपी के महासचिव सुरिंदर चौधरी ने कहा कि पार्टी तिरंगे का सम्मान करती है। हमारी पार्टी अध्यक्ष के बयान का गलत अर्थ निकाला गया था।
दरअसल महबूबा मुफ्ती के तिरंगे वाले बयान पर बड़ा घमासान मचा था, जिसके चलते पार्टी के तीन नेता हुसैन अली वफा, वेद महाजन और टीएस बाजवा ने इस्तीफा दे दिया था।
यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें....
भारतीय पहलवानों के साथ हुआ बर्ताव बहुत परेशान करने वाला:...
भाजपा सांसद बृजभूषण बोले- अगर मेरे ऊपर लगा एक भी आरोप साबित हुआ तो...
प्रदर्शनकारी पहलवानों के आरोपों की जांच पूरी होने के बाद उचित...
अडाणी ग्रुप 3 कंपनियों के शेयर बेचकर जुटाएगा 3.5 अरब डॉलर
मोदी सरकार के नौ साल में मुसीबतों से घिरे लोग : शिवसेना (उद्धव)
प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में सड़कों पर उतरीं ममता बनर्जी
भाजपा ने बलात्कारियों को बचाने के लिए धर्म के दुरुपयोग की कला में...
DU कुलपति की नियुक्ति को चुनौती देने वाली जनहित याचिका कोर्ट ने की...
कोल इंडिया में तीन प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचेगी मोदी सरकार
कोर्ट ने व्हाट्सऐप के जरिए समन भेजने के लिए दिल्ली पुलिस को लिया आड़े...