Thursday, Sep 28, 2023
-->
mehul choksi is a fraudster investigation agencies is free to interrogate pm gaston brown

एंटीगुआ के PM ने मेहुल चोकसी को बताया धोखेबाज, कहा- भारतीय जांच एजेंसियां पूछताछ को स्वतंत्र

  • Updated on 9/26/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। एंटीगुआ (Antigua) के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन (Gaston Browne) ने पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) घोटाले में आरोपी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को लेकर बड़ा बयान दिया है। ब्राउन ने मेहुल चोकसी को धोखेबाज कहा है और कहा कि भारतीय जांच एजेंसीयां एंटीगुआ आकर मेहुल चोकसी से पूछताछ करने के लिए स्वतंत्र हैं। गैस्टन ब्राउनी ने कहा मेहुल चोकसी को वापस अपने देश जाना ही होगा।

PNB Scam: भारत के सामने झुका एंटीगुआ, जल्द ही जेल में दिखेगा मेहुल चोकसी

मेहुल चौकसी ने सिटीजनशिप प्रोग्राम का फायदा उठाया
ब्राउन ने बताया कि मेहुल चौकसी ने सिटीजनशिप प्रोग्राम का फायदा उठाते हुए वहां की नागरिकता ले ली। उन्होंने बताया कि चोकसी की बजह से कैसे उनके सिटीजनशिप बाय इनवेस्टमेंट प्रोग्राम को नुकसान पहुंचा है। मेहुल चोकसी ने एंटीगुआ के इसी प्रोग्राम का इस्तेमाल करते हुए एंटीगुआ की सिटीजनशिप ले ली थी। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय अधिकारियों ने हमें समय पर सूचित नहीं किया है लेकिन हम स्पष्ट हैं कि उन्हें वापस भारत जाना है।

एयर एंबुलेस से भगोड़े मेहुल को लाने की तैयारी में जुटा ED

जल्द भारत के हवाले हो सकता है मेहुल चोकसी
बता दें कि ब्राउन ने अभी कोई समय या तारिख नहीं बताया कि मेहुल चोकसी कब भारत आएगा। अभी ये मामला न्यायपालिका के अधिन है। लेकिन ब्राउन के बातों से लग रहा है कि मेहुल चोकसी को जल्द भारत के हवाले  किया जा सकता है।

दरअसल हाल ही में गैस्टन ब्राउन ने मेहुल चोकसी की नागरिकता को रद्द करने का ऐलान किया था बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक घोटाने में नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर 13 हजार करोड़ रुपये के गबन का आरोप है।


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.