Thursday, Mar 30, 2023
-->
memorial-galwan-valley-clash-june-15-names-of-those-who-died-are-written-ladakh-prsgnt

गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हुई खूनी झड़प में शहीद हुए सैनिकों के नाम पर बना ये मेमोरियल...

  • Updated on 10/3/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुई 15 जून की रात खूनी झड़प में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों की याद में दौलत बेग ओल्डी में एक मेमोरियल बनाया है जिसमें शहीद हुए एक अफसर सहित 20 सैनिकों के नाम लिखे हुए हैं। 

15 जून को चीनी सैनिकों के साथ संघर्ष में शहीद हुए उन जवानों के नाम इस वॉर मेमोरियल में लिखे गए हैं। ये जवान गलवान की घाटी में चीनी सैनिकों के धोखे से किए गए हमले का शिकार हुए थे। इस धोखे से किए गए वार में भारतीय सेना के वीर सैनिकों ने शहादत दी थी। 

भारत के खिलाफ चीन की नई चाल का खुलासा, भारतीय सैटेलाइट को बनाया निशाना

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को पैंगोंग लेक इलाके में हुई इस झड़प को चीनी सैनिकों ने रात को अंजाम दिया था। चीनी सैनिकों ने भारतीय सेना के जवानों पर धोखे से वार किया था। उनके पास नुकीले हथियार थे जिससे भारतीय सेना के जवानों को गहरी चोटें भी आई थी। इन सैनिकों में एक अफसर सहित 20 की जान चली गई थी जबकि कई घायल हुए थे। 

शहीद सैनिकों की याद में बनाए गए इस मेमोरियल में 20 सैनिकों के नाम के साथ ही 15 जून को हुए पूरे स्नो लेपर्ड ऑपरेशन का समस्त विवरण लिखा हुआ है। इस खूनी झड़प में 16वीं बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग अफसर कर्नल बी संतोष बाबू समेत 20 सैनिक शहीद हो गए थे।  

चीन ने 3 साल में भारतीय सीमा के पास एयरबेस, एयर डिफेंस और हेलीपोर्ट की संख्या दोगुनी बढ़ा दी: रिपोर्ट

भारत ने गलवान में हुई इस घटना को चीन की सोची समझी साजिश बताया था। जिसके बाद भारत ने चीन के खिलाफ कई बड़े कदम उठाए, हालांकि चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और उसने फिर से वही घटना दोहराई। जिसके बाद भारत ने इस क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत की और अगस्त में एक बार फिर चीनी सैनिकों ने जब अपनी तरफ से घुसपैठ करने की कोशिश की तब भारत ने उसे कोशिश को असफल कर दिया था।

यहां पढ़ें भारत-चीन विवाद से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

comments

.
.
.
.
.