Thursday, Mar 30, 2023
-->
meta-india-chief-ajit-mohan-resigns

मेटा इंडिया के प्रमुख अजीत मोहन का इस्तीफा

  • Updated on 11/3/2022


नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा इंडिया के प्रमुख अजीत मोहन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने वीरवार को यह जानकारी दी। एक बयान में कंपनी ने कहा, ‘अजीत ने कंपनी के बाहर एक अन्य अवसर के लिए मेटा में अपनी भूमिका को छोडऩे का फैसला किया है।’

गुजरात चुनाव के ऐलान के बाद गुजराती में केजरीवाल ने की जनता से अपील

वैश्विक व्यवसाय समूह की उपाध्यक्ष निकोला मेंडेलसन ने बयान में कहा, ‘उन्होंने पिछले चार वर्षों में भारत में हमारे संचालन को आकार देने और बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, ताकि करोड़ों भारतीय व्यवसायों, भागीदारों और लोगों की सेवा की जा सके।’

पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को लगी गोली, हमले में 5 लोग घायल

 सूत्रों ने बताया कि मोहन ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। मोहन जनवरी, 2019 में हॉटस्टार से मेटा में शामिल हुए थे, जिसे पहले फेसबुक के नाम से जाना जाता था। 

दिल्ली में प्रदूषण पर एनसीपीसीआर ने भेजा दिल्ली के मुख्य सचिव को पत्र

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.