नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली मेट्रो ने आज एक ऐतिहासिक तकनीकी उपलब्धि हासिल करते हुए मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) से अनिवार्य मंजूरी के बाद एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की मेट्रो ट्रेनों की गति 90 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 100 किलोमीटर कर दी। अब नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर-21 तक की यह मेट्रो देश की सबसे तेज मेट्रो बन गई है। मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि इसे 120 किलोमीटर करना प्रति घंटा किया जाएगा।
देश के मेट्रो परिचालन के इतिहास में यह असंभव लगने वाली तकनीकी उपलब्धि हासिल करने में दिल्ली मेट्रो के इंजीनियरों की प्लानिंग, कर्मचारियों की मेहनत शामिल है। इस गति को हासिल करने के लिए जरूरी गतिविधियां जैसे मेट्रो ट्रैक के कुछ पार्ट्स का बदलाव, सिविल ढांचों का नवीकरण और मेट्रो ट्रेन के भीतर भी कुछ तकनीकी सुधार योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिए गए जिसकता नतीजा ये रहा कि तय टार्गेट से काफी पहले मात्र छह महीनों में ही यह कार्य पूरा कर लिया गया।
मेट्रो ट्रेन परिचालन में यह एक ऐतिहासिक तकनीकी प्रगति है क्योंकि परिचालन गति में वृद्धि करने के लिए ट्रैक संबंधी अनेक रखरखाव कार्य करते समय सुनिश्चित किया गया कि यात्रियों को न्यूनतम असुविधा हो। मुख्य गतिविधि में पूरे एईएल नेटवर्क पर पटरियों पर लगे 2.6 लाख से अधिक मौजूदा टेंशन क्लैम्प्स को हाई फ्रीक्वेंसी टेंशन क्लैम्प्स में बदला गया। ताकि इसे संशोधित गति के लिए सही बनाया जा सके। अप और डाउन लाइनों (कुल 46 कि.मी.) पर यह कार्य केवल छह महीने के भीतर पूरे किए गए।
इस लाइन पर रोजाना 65 हजार यात्री आते-जाते हैं, जिनमें बड़ी संख्या में अतंर्राष्ट्रीय पर्यटक भी होते हैं। मेंटेनेंस कार्यों के दौरान यात्रियों को कम से कम बाधा हो यह ध्यान रखा गया। हालांकि अब नई दिल्ली एयपोर्ट लाइन से द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशनों के बीच का सफर 21 मिनट में तय होगा और 120 रफ्तार होने पर यह 19 मिनट में तय होगा।
बेटी सुप्रिया सुले बनी शरद पवार की उत्तराधिकारी, बनाया NCP का...
विमान हादसे के बाद लापता चार बच्चे 40 दिन बाद अमेजन के जंगलों में मिले
कुछ दिन और झुलसाएगी गर्मी, जानें दिल्ली में कब होगी मॉनसून की एंट्री
RBI ने 1,514 शहरी सहकारी बैंकों के लिए 4 कदम उठाए
अंतरराष्ट्रीय रैफरी जगबीर बोले- महिला पहलवानों के प्रति बृजभूषण का...
उमर खालिद के जेल में 1000 दिन : समर्थन में जुटे बड़ी संख्या में लोग
PM मोदी की डिग्री पर केजरीवाल की पुनर्विचार याचिका हुई विचारार्थ...
CBI ने मणिपुर हिंसा की जांच के लिए SIT का किया गठन
भाजपा के लोग असुरों से कम नहीं : प्रोफेसर राम गोपाल यादव
केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आगामी AAP की 'महारैली' की तैयारियों में...