Saturday, Jun 10, 2023
-->
migrant-laborer-made-a-deal-for-a-2-month-old-child-for-22-thousand-prsgnt

लॉकडाउन में बच्चा बेचने को मजबूर हुआ मजदूर, 22 हजार में बेचा 2 महीने का नवजात बच्चा

  • Updated on 5/28/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना लॉकडाउन के संकट में एक व्यक्ति ने लालच में आकर अपने मात्र 2 महीने के बच्चे का 22 हजार रूपये में सौदा कर दिया। इस जुर्म में उस व्यक्ति के पड़ोसी ने भी उसका साथ दिया।

हैदराबाद के एक प्रवासी मजदूर ने अपने पड़ोसी की बहन को अपने 2 महीने के नवजात बच्चे को पैसों के लालच में आ कर बेच दिया। हालांकि पुलिस उसे अब गिरफ्तार कर चुकी है।

दो वक्त की रोटी को तरसी भारत के लिए फुटबॉल खेलने वाली सुधा अंकिता तिर्की

बताया जा रहा है कि पैसों की कमी, लालच और लॉकडाउन में परेशानी को देखते हुए इस व्यक्ति ने अपना बच्चा बेचा। जबकि इस बच्चे का सौदा 20 रूपये के स्टांप पेपर पर लिख कर बकायदा तय किया गया है।

इस घटना का एक दूसरा पहलू भी बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पड़ोसी की बहन के कोई औलाद नहीं थी जिसकी वजह से उसने बच्चा खरीदा। बताया जा रहा है कि पुलिस ने तीनो लोगों को एक नोटिस दे कर छोड़ दिया है।

नीतीश कुमार के इस मॉडल की हो रही है तारीफ, जानिए इसे क्यों अपनाना चाहते हैं बाकी राज्य?

वहीँ, बच्चा बेचने वाले मदन की पत्नी ने बताया कि उसके पति ने बिना बताये बच्चे का सौदा कर दिया। जब उसे पता लगा तो उसने काफी हंगामा किया और पति के साथ झगड़ा भी किया। उसके हल्ला मचाने से ही लोग जमा हुए और पुलिस को सूचना दी गई थी।

मदन की पत्नी बताती है कि उसके घर में खाने को कुछ भी नहीं है। लॉकडाउन के कारण मजदूरी करना भी संभव नहीं हो पा रहा। खाने के लाले पड़े हैं। उसका पति शराबी है और उसने पैसे के लिए ये सब कर डाला। हम पहले कमा-खा लेते थे लेकिन लॉकडाउन के बाद हमारे पास कुछ भी नहीं है। फिलहाल पुलिस ने बच्चा मां तक पहुंचा दिया है।

कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरों को यहां पढ़ें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.