Friday, Jun 02, 2023
-->
mika singh, neha kakkar and badshah will be seen together saawan mein lag gayee aag pragnt

सावन में लग गई आग का टीजर रिलीज! एक साथ नजर आएंगे हिटमेकर्स मीका सिंह, नेहा कक्कड़ और बादशाह

  • Updated on 9/26/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत (India) के तीन सबसे बड़े हिटमेकर्स जब एक साथ आ जाएं तो आप डांस फ्लोर पर थिरकने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। गायक-संगीतकार मीका सिंह द्वारा गाए गए इस लोकप्रिय गाने का ट्विस्ट के साथ ऑफिशियल रीमेक किया गया है।

रितिक रोशन ने की अमोल पाराशर के काम की प्रशंसा, एक्टर ने जाहिर की अपनी खुशी!

इन तीन सिंगरों का है तड़का
फिल्म गिन्नी वेड्स सनी के लिए मीका सिंह, आइकॉनिक रैपर बादशाह, बॉलीवुड चार्टबस्टर क्वीन नेहा कक्कड़ एक साथ मिलकर श्रोताओं/ दर्शकों के लिए वेडिंग पार्टी एंथम लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है सावन में लग गई आग'। फिल्म के म्यूजिक पार्टनर सोनी म्यूजिक इंडिया ने इस गाने का स्नीक पीक आज रिलीज कर लोगों का उत्साह बढ़ा दिया है। इस सोंग को खुद मीका सिंह और पायल देव ने कंपोज किया है, मीका, पायल देव, बादशाह और मोहसिन शेख ने लिखा है। इस गाने कोमीका, बादशाह और नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है।

Sushant Case: मोदी सरकार पर भड़की कांग्रेस, कहा- BJP कर रही राजनीति

फैंस को आएगा कापी पसंद
सोनी म्यूजिक इंडिया के सीनियर डायरेक्टर - मार्केटिंग, सानुजीत भुजबल कहते हैं कि सावन में लग गई आग एक क्विंटसेशनल वेडिंग पार्टी सॉन्ग है, जो लोगों को डांस फ्लोर पर जाने के लिए मजबूर कर देगा। इस गाने के ज़रिए हम इन तीन पॉपुलर म्यूजिक आइकन्स को पहली बार एक साथ लाकर बहुत खुश हैं। यह ट्रैक एनर्जी से भरपूर है, और हम उम्मीद करते हैं कि यह सब का पसंदीदा पार्टी सोंग जरूर बनेगा।

दीपिका पादुकोण, सारा अली खान के लिए वाराणसी में हुआ बुद्धि शुद्धि यज्ञ, मांगी गई ये कामना

तीनों के साथ काम करना एक अलग अनुभव
म्यूजिक कंपोजर पायल देव कहती हैं कि मीका सिंह, बादशाह और नेहा कक्कड़ के साथ इस मजेदार ट्रैक के लिए काम करना बहुत ही अद्भुत रहा। इस गाने को प्रस्तुत करने वाले तीनों कलाकारों ने इस गाने को अपने स्पर्श से अनोखा बना दिया है, जिसकी वजह से यह एक पार्टी नंबर बन सकता है। गाने की रिलीज को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। यह गाना मनोरंजन से भरपूर है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Caption? 🙈 #TaaronKeShehar Make Up: @ritikavatsmakeupandhair Hair: @kimberly._.chu Styled by @uttam.bhagat 📸 @piyushmehraofficial

सित॰ 22, 2020 को 11:01अपराह्न PDT बजे को Neha Kakkar (@nehakakkar) द्वारा साझा की गई पोस्ट

श्रद्धा कपूर का बड़ा खुलासा- छिछोरे की पार्टी में थी Drugs और सेट पर ड्रग लेते थे सुशांत

28 सितंबर को होगा रिलीज
संगीतकार, लेखक और गायक मीका सिंह कहते हैं कि इस सोंग का स्नीक पीकश्रोताओं के लिए पार्टी इन्विटेशन है। सावन में लग गई आग इस गाने के लिए मैं इन प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम कर के बेहद खुश हूं। इस गाने से जुड़े सभी लोग यही चाहते हैं कि श्रोता इस गाने का मजा लें और इसे पसंद करें। मुझे इस गाने के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है।आपको बता दें कि सोनी म्यूजिक इंडिया द्वारा प्रस्तुत इस गाने को मीका सिंह और पायल देव ने कंपोज किया है। मीका सिंह, पायल देव, बादशाह, मोहसिन शेख द्वारा लिखित इस गाने को मीका, बादशाह और नेहा कक्कड़ ने स्वरबद्ध किया है। सावन में लग गई आग यह गाना 28 सितंबर को रिलीज किया जाएगा।

comments

.
.
.
.
.