Thursday, Mar 30, 2023
-->
mike-pompeo-mentions-galwan-valley-says-us-stands-with-india-prsgnt

माइक पॉम्पियो ने कहा- चीन के खिलाफ भारत के साथ खड़ा है अमेरिका, इन 5 समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

  • Updated on 10/27/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत और अमेरिका के बीच दिल्ली में तीसरी टू प्लस टू मंत्री स्तरीय बैठक (India USA 2+2 dialogue) सफल रही। इस बैठक में अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर जबकि भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुलाकात कर कई बड़े मुद्दों पर बातचीत की। 

इस मुलाकात के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ खड़ा है। उन्होंने इस बात को साफ करते हुए कहा कि भारत की ओर से अपनी अखंडता के लिए किए जा रहे कदमों में अमेरिका साथ खड़ा हुआ है। इस बीच पॉम्पियो ने जून में लद्दाख के गलवान घाटी में हुई खूनी झड़प में 20 भारतीय जवानों के जान देने की घटना का ज़िक्र भी किया। 

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने कहा कि 'हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए अपनी जान देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए नेशनल वॉर मेमोरियल पर गए। इनमें पीएलए (चीनी सेना) के साथ झड़प में जान गंवाने वाले 20 जवान भी हैं। भारत की अखंडता और स्वतंत्रता की लड़ाई में अमेरिका उसके साथ खड़ा है।'

ये पहली बार नहीं है जब माइक पॉम्पियो ने गलवान झड़प को लेकर चीन पर हमला बोला हो, बल्कि पहले भी उन्होंने भारत के साथ होने और चीन पर कई बार हमले किए हैं। उन्होंने पहले कहा था कि चीन विस्तारवाद की रणनीति अपना रहा है और भारत इसके खिलाफ खड़ा हुआ है। बैठक के बाद माइक पॉम्पियो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

वहीँ,  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत और अमेरिका की दोस्ती अब और मजबूत हो गई है। दोनों देशों ने कई मसलों पर मंथन किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, दोनों देशों ने परमाणु सहयोग बढ़ाने को लेकर बात हुई है साथ ही भारतीय उपमहाद्वीप में सुरक्षा को लेकर भी विस्तार से बात गई। इसके अलावा दोनों देशों ने मिलकर 5 समझौतों पर सहमति जता कर हस्ताक्षर किए हैं। 

इन पांच समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

- बुनियादी विनिमय और सहयोग समझौता (Basic Exchange and Cooperation Agreement)  

- पृथ्वी विज्ञान पर तकनीकी सहयोग के लिए समझौता (MoU for technical cooperation on earth sciences)

- परमाणु सहयोग पर व्यवस्था का विस्तार (Arrangement extending the arrangement on nuclear cooperation)

-डाक सेवाओं पर समझौता (Agreement on postal services)

-आयुर्वेद और कैंसर अनुसंधान में सहयोग पर समझौता (Agreement on cooperation in Ayurveda and Cancer research)

comments

.
.
.
.
.