Tuesday, May 30, 2023
-->
militants attack ied on crpf convoy in pulwama sohsnt

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में CRPF के काफिले पर IED अटैक के बाद फायरिंग, जवानों को किया टारगेट

  • Updated on 7/5/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) पर आतंकियों के हमले को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर फायरिंग के बाद IED ब्लास्ट के जरिये निशाना बनाया है। फायरिंग के दौरान गोली लगने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

China को सबक सिखाने के लिए PM मोदी का लद्दाख जाना एक ट्रेलर, पूरी पिक्चर का सोच तिलमिलाया ड्रैगन

 

पाक सेना ने एक बार फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
वहीं दूसरी और पाकिस्तानी सेना अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रही है। बीते शनिवार की देर शाम को पाक सेना ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। इस दौरान पाक सेना ने जम्मू संभाग के पुंछ जिले के देगवार सेक्टर में बड़ी तादाद में गोलाबारी की। भारतीय सेना ने भी जवाबी कर्यवाही करते हुए पाक सेना को माकूल जवाब दिया।

नेपालः बच गई PM ओली की कुर्सी, सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक टली

रिहायशी इलाकों को बनाया निशाना

मिली जानकारी के मुताबिक पाक सेना ने रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए मोर्टार दागने शुरू कर दिए। उसी समय भारतीय सेना के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। सूत्रों का कहना है कि पाक सेना इस गोलाबारी की आड़ में घुसपैठ कराने का प्रयास करना चाह रही है, जोकि नाकाम साबित हुई।

पीएम मोदी की ललकार के बाद चीन बौखलाया, कुछ ऐसी दी पहली प्रतिक्रिया 

भारत-चीन तनाव के बीच पाक दे रहा है नापाक हरकतों के अंजाम
पाकिस्तानी सेना इससेे पहले भी पुंछ के शाहपुर किरनी सेक्टर में भारी गोलाबारी की थी। इस दौरान भारतीय सेना द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में पाक सेना के चार जवानों को मौत के घाट उतार दिया गया था। वहीं पाकिस्तान की कई चौकियों को बड़ा नुकसान पहुंचा था। भारत-चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद के समय में पाकिस्तान लगातार इस तरह की अपनी नापाक हरकतों को अंजाम दे रहा है, जिसका भारतीय सेना भरपूर जवाब दे रही है।

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.