Wednesday, Mar 29, 2023
-->
mini-elections-are-over-from-modi-government-to-the-many-state-governments-at-stake-albsnt

देश में मिनी चुनाव संपन्न, मोदी सरकार से लेकर कई राज्य सरकारों की प्रतिष्ठा लगी दांव पर

  • Updated on 10/30/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश के कई राज्यों में आज उपचुनाव संपन्न हुए। इस बाबत चुनाव आयोग ने कहा कि लोकसभा की कुल 3 और विधानसभा की 29 सीटों पर आज मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। हालांकि इस चुनाव से न तो केंद्र की मोदी सरकार और न ही किसी भी राज्य सरकार के लिये कोई सियासी संकट खड़ी करेगी। लेकिन आम जनता के मूड जरुर इस मतदान से सामने आएंगे। जिसे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष अपने तरीके से भुनाने में जुट जाएगी।

BSP और BJP के विधायकों ने की साइकिल की सवारी, अखिलेश ने कसा योगी  पर तंज 

बता दें कि चुनाव आयोग ने अपने एक बयान में कहा कि लोकसभा के लिये दादर और नागर हवेली,हिमाचल प्रदेश की मंडी और मध्यप्रदेश की खंडवा सीट पर मतदान हुए। जबकि असम की 5,बंगाली की 4,मध्यप्रदेश,हिमाचल और मेघालय की तीन-तीन जबकि बिहार,राजस्थान तथा कर्नाटक के दो-दो सीट वहीं आंध्रप्रदेश,हरियाणा,महाराष्ट्र,मिजोरम,तेलंगना की एक-एक विधानसभा पर भी मतदान हुए है। 

Bihar Byelection: तारापुर और कुशेश्वरस्थान में मतदान संपन्न, 49.5 फीसदी वोटर्स ने डाले वोट

मालूम हो कि दादर और नागर हवेली लोकसभा सीट से सांसद रहे मोहन देलकर के मौत के बाद यह सीट खाली हो गई थी। जिसके बाद आज हुए उपचुनाव के लिये 67 फीसदी मतदान हुए। उधर राजस्थान के धारीवाड़ में 65.39 फीसदी तो वल्लभनगर में 64.95 फीसद वोट पड़े।  

कांग्रेस हाईवे पर ही नमाज पढ़ने की देते थे इजाजत, BJP शासनकाल में यह हमें मंजूर नहीं : अमित शाह

असम 
गोसाईगांव में 76.71 फीसदी,
थौरा में 75.07 फीसदी,
भवानीपुर में 74 फीसदी,
तामुलपुर में 62 फीसदी,
मरियानी में 61.62 फीसदी
बिहार के तारापुर और कुशेश्वरस्थान में लगभग 49.5 फीसदी ही मतदान हुए। जो पिछले बार से भी कम रहे। मतदाताओं की उदासीनता बिहार में देखने को मिली। हरियाणा के एलेनाबाद विधानसभा में 73 फीसदी वोट पड़ें। जबकि मध्यप्रदेश के खंडवा लोकसभा और पृथ्वीपुर,जोबट,रैगांव में आज मतदान हुए। पश्चिम बंगाल की दिनहाटा,शांतिपुर,खरदा,गोसाबा यानी चार सीटों पर मतदान संपन्न हुए। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.