Friday, Jun 09, 2023
-->
minister rajendra pal gautam resigned from the post of minister in delhi kejriwal government

दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

  • Updated on 10/9/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केजरीवाल सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। यह इस्तीफा देश की राजधानी दिल्ली में 10 हजार लोगों के बौद्ध दीक्षा और 22 प्रतिज्ञाएं लेने के बाद पैदा हुए विवाद के बाद आया है। 22 प्रतिज्ञाएं में हिंदू देवी-देवताओं को भगवान नहीं मानने की शपथ दिलाई गई थी।

RSS प्रमुख सिर्फ ऊंची जाति के लोग क्यों बनते हैं? : AAP

  •  

बता दें कि दिल्ली के करोल बाग स्थित अंबेडकर भवन में अशोक विजयदशमी के दिन आयोजित कार्यक्रम में करीब 10 हजार लोगों ने बौद्ध दीक्षा दिलाई गई। कार्यक्रम का आयोजन राजेंद्र पाल गौतम ने किया था, इसमें डॉ. बीआर आंबेडकर के पौत्र और बुद्धिस्ट सोसयिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष राजरत्न आंबेडकर के साथ कई बौद्ध भिक्षुओं ने भाग लिया। 

मैं बेहद धार्मिक आदमी हूँ, मेरा जन्म श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुआ था... - केजरीवाल

इसको लेकर दिल्ली की सियासत तेज हो गई। विपक्ष, खास तौर पर भाजपा जहां सवाल उठी रही है, वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा जा रहा है। 

प्रशांत किशोर ने जदयू का कांग्रेस में विलय कर लेने को कहा था : नीतीश

सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे की जानकारी देते हुए गौतम लिखा, 'आज महर्षि वाल्मीकि जी का प्रकटोत्सव दिवस है और दूसरी ओर मान्यवर कांशीराम साहेब की पुण्यतिथि भी है। ऐसे संयोग में आज मैं कई बंधनों से मुक्त हुआ और आज मेरा नया जन्म हुआ है। अब मैं और अधिक मजबूती से समाज पर होने वाले अत्याचारों व अधिकारों की लड़ाई को बिना किसी बंधन के जारी रखूंगा।'
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.