Friday, Jun 09, 2023
-->
minister-rajnath-will-arrive-in-manali-today-tomorrow-will-be-inaugurated-prshnt

रक्षामंत्री राजनाथ आज तो कल पीएम मोदी पहुंचेंगे मनाली, अटल टनल का करेंगे उद्घाटन

  • Updated on 10/2/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) का तीन अक्टूबर को उद्घाटन करने आज मनाली पहुंचेंगे वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कल आएंगे । रक्षामंत्री सामरिक महत्व के मनाली-लेह मार्ग पर बने तीन पुलों का उद्घाटन करने रहे हैं। ऐसे में सासे हेलीपैड में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राजनाथ सिंह का स्वागत करेंगे।  वहीं स्वास्थ्य और कोविड प्रोटोकोल के कारण राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगे। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल भी कार्यक्रम से दूर रहेंगे।

पीएम मोदी के आगमन को लेकर कुल्लू जिला प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिगत मनाली और आसपास के क्षेत्र में धारा 144 लगा दी है। एसपीजी की टीम ने गुरुवार को नॉर्थ पोर्टल और सिस्सू जनसभा स्थल के आसपास के इलाके की सुरक्षा जांच की। चंद्रा नदी के दोनों तरफ कई स्थानों पर शार्प शूटर तैनात कर दिए गए हैं, सूत्रों से मिली जामकारी के मुताबिक पीएमओ की ओर से कार्यक्रम में उम्रदराज लोगों को न आने के लिए कहा गया है।  जबकि हेलीकाप्टर और ड्रोन से भी पूरे क्षेत्र पर नजर रखी जाएगी। 

राजनाथ सिंह दारचा में बने 360 मीटर लंबे प्रदेश के पहले स्टील ब्रिज के अलावा नॉर्थ पोर्टल के चंद्रानदी पर बने 100 मीटर और ब्यास नदी पर पलचान पुल का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर वह तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके लिए शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मनाली पहुंच रहे हैं। 

यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.