Sunday, Jun 04, 2023
-->

पार्टी के सांसद ने ही असम सरकार के मंत्रियों पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, कहा...

  • Updated on 10/5/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। असम में सत्तारूढ़  बीजेपी की सरकार भ्रष्टाचार के आरोपों के घेरे में आ गई है। पार्टी के सांसद ने ही अपने मंत्रियों पर सवाल खड़े कर दिए है और इस मामले को लेकर राज्य के सीएम से लेकर मंत्रियों तक में बयानबाजी का दौर जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सांसद राम प्रसाद शर्मा ने आरोप लगाया है कि राज्य के सिंचाई मंत्री रंजीत दत्ता ठेकेदारों से ठेका देने पर हिस्सा लेते है।

 राहुल गांधी के अमेठी से बोल- अगर मोदी जी नहीं कर सकते तो कह दें कांग्रेस पार्टी आ जाए

सांसद राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि सिंचाई मंत्री दत्ता ठेकेदारों से दस फिसदी रिवश्वत लेते हैं। वहीं जब ये मामला सुर्खियों में आया तो वहा के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि सांसद सबूतों के साथ अपना दावा पेश करे। साथ ही उन्होंने कहा कि सबूत पेश करते है तो वो मंत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। सीएम ने ये साफ किया  कि वो भ्रष्टाचार के साथ कतई समझौता नहीं करेंगे। 

LG की आपत्ति के बावजूद दिल्ली विधानसभा में 'गैस्ट टीचर्स बिल' हुआ पास

बता दें कि सांसद राम प्रसाद शर्मा ने कडे दावे के साथ ये आरोप लगाए थे। उन्होंने ये भी कहा था कि उनके कुछ मिलने वाले लोग जो ठेका लेते है वो उनको  हिस्सा देते है। उनका कहना है कि हमने जनता को ये वादा किया है कि भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चलाएंगे।  गौरतलब ये है कि सांसद शर्मा की सांसदीय क्षेत्र में ही मंत्री दत्ता की विधानसभा आती है। इस मामले को लेकर दत्ता ने अपने बयान में कहा है कि बिना किसी तथ्यों के बयानबाजी करना सांसद शर्मा की आदत है और वो इसको लेकर उनकी राज्य इकाई से शिकायत भी कर चुके है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.