Wednesday, Mar 29, 2023
-->
Ministry of External Affairs said on  Covid cases in China  situation is being monitored

विदेश मंत्रालय ने चीन में कोविड मामलों में वृद्धि पर कहा- हालात पर है नजर

  • Updated on 12/22/2022

 नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह चीन में कोविड-19 की स्थिति पर नजर रख रहा है, जहां हाल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और अमेरिका में कोविड के बढते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार सक्रिय हो गई है।

राहुल गांधी को मांडविया के पत्र लिखने पर कांग्रेस का सवाल - सिर्फ भारत जोड़ो यात्रा ही क्यों?

इस सिलसिले में केंद्र सरकार ने बुधवार को एक समीक्षा बैठक की थी। चीन में संक्रमण के मामलों में वृद्धि से जुड़े सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा, ‘‘हम (चीन में) हालात पर नजर बनाए हुए हैं। हम उम्मीद जताते हैं कि पूरी मानवजाति महामारी से सफलतापूर्वक निपट सकेगी।'' उन्होंने कहा कि फिलहाल भारत और चीन के बीच कोई सीधी उड़ान नहीं है। बागची ने कहा कि कोई सलाह या दिशानिर्देश जारी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘बीजिंग में हमारा दूतावास घटनाक्रम की निगरानी कर रहा है।'' 

अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए रैंडम कोविड परीक्षण अनिवार्य 
सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले कुछ यात्रियों का 24 दिसंबर से रैंडम कोरोना वायरस परीक्षण किया जाएगा। कई देशों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नागर विमानन मंत्रालय को इस संबंध में पत्र लिखा है।

फोन टैपिंग प्रकरण : कांग्रेस ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मांगा इस्तीफा  

एक आधिकारिक पत्र में कहा गया, ‘‘प्रत्येक उड़ान में कुल यात्रियों के दो प्रतिशत तक को आगमन के बाद हवाई अड्डे पर रैंडम परीक्षण से गुजरना होगा।'' प्रत्येक उड़ान में ऐसे यात्रियों का चयन संबंधित एयरलाइंस द्वारा किया जाएगा। 

comments

.
.
.
.
.