Friday, Jun 02, 2023
-->
minor war between india and china in 1967 djsgnt

1967 में भारत-चीन में हुआ था लघु युद्ध, भारतीय सेना ने 1962 की हार का लिया था बदला

  • Updated on 6/17/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना संकट के बीच भारत-चीन के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार की शाम को हुई झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए। सूत्रों के मुताबिक चीनी खेमे में भी भारी नुकसान हुआ है। चीन के इस दुस्साहस के बाद सोशल मीडिया पर चीन के प्रति लोगों का गुस्सा फुटने लगा है। लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि 1962 के बाद 1967 में भी एक लघु युद्ध हुआ था।  

IIT Hyderabad को Covid-19 किट बनाने में मिली सफलता, 20 मिनट में आएगी रिपोर्ट

नाथुला में हुआ था विवाद
सिक्किम के उत्तर में तिब्बत से लगती सीमा में स्थित नाथुला दर्रे पर 1967 में भी चीन ने हिमाकत की थी, जो उसे भारी पड़ी थी। 1962 में रणनीतिक जीत के घमंड में चीन भारतीय जवानों को कम आंकने की भूल कर बैठा था। उसे अपने 400 से ज्यादा जवानों की जान देकर इस भूल की कीमत चुकानी पड़ी थी। 13 अगस्त 1967 को चीनी सेना ने नाथुला में खंदकें खोदनी शुरू कर दी थीं। इसके जवाब में भारतीय सैनिकों ने वहां तारें खींच कर सीमा बंदी काम शुरू कर दिया।

20 अगस्त को कस ली थी कमर
20 अगस्त को चीनी सैनिकों ने हथियारों के साथ पॉजिशन ले ली। 7 सितम्बर को चीनी कमांडर ने जब भारतीयों को तारें खींचने से रोका तो दोनों पक्षों में झड़प हो गई। दो चीनी सैनिक घायल हो गए। चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) ने 11 सितम्बर 1967 को नाथुला स्थिति भारतीय चौकी पर हमला कर दिया। उस समय भारतीय जवान और इंजीनियर नाथुला से सेबुला के बीच बाड़बंदी कर रहे थे।

कोरोना को लेकर विशेषज्ञों ने किया दावा, देश में हो चुका है कम्यूनिटी ट्रांसमिशन, सरकार करे स्वीकार

मशीनगन का किया गया इस्तेमाल
चीन की ओर से मीडियम मशीनगन का इस्तेमाल किया गया और तत्काल कवर फायर न मिल पाने से भारतीय पक्ष को नुकसान हुआ। उसके बाद तो चीन ने तोपों का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया। भारतीय सेना की ओर से इसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया। यहां 15 सिंतबर तक संघर्ष चला। इसके बाद 1 अक्तूबर 1967 को चीन सेना ने नाथुला के पास चोला पास में भी भारतीयों पर हमला कर दिया। इन संघर्षों में चीन की ओर से भारत के क्रमश: 65 और 36 जवानों की शहादत का दावा किया गया था, जबकि चीन के 400 से ज्यादा सैनिक मारे गए थे।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

comments

.
.
.
.
.