Thursday, Mar 30, 2023
-->
mla-jignesh-mevani-tweets-pm-modi-considers-godse-as-god-arrested-by-assam-police-kmbsnt

पीएम मोदी के खिलाफ इन ट्वीट्स के कारण गिरफ्तार हुए जिग्नेश मेवाणी, लगी ये धाराएं

  • Updated on 4/21/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। गुजरात की वडगाम विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को बुधवार देर रात असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिग्नेश मेवाणी पर पीएम मोदी के खिलाफ ट्वीट करने का आरोप है। असम पुलिस का कहना है कि जिग्नेश मेवाणी को उनके ट्वीट के कारण गिरफ्तार कर लिया है।  

पीके होंगे अब ‘कांग्रेसी’, सोनिया से मिली हरी झंडी, औपचारिक घोषणा कभी भी

इस  ट्वीट के कारण गिरफ्तार हुए जिग्नेश मेवाणी
पुलिस ने कहा है कि जिग्नेश मेवाणी ने अपने ट्वीट में दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो "गोडसे को भगवान मानते हैं, को गुजरात में सांप्रदायिक दंगों के खिलाफ शांति और सद्भाव की अपील करनी चाहिए।"

जिग्नेश मेवाणी के खिलाफ धारा 120 बी (आपराधिक साजिश), धारा 153 (ए) (दो समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295 (ए), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और आईटी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

CM योगी ने पुजारियों और पुरोहितों के कल्याण के लिए बोर्ड गठित करने का दिया निर्देश

असम पुलिस ने नहीं दी एफआईआर की कॉपी
मेवाणी बुधवार को पालनपुर के सर्किट हाउस में रुके हुए थे। तभी रात 11.30 बजे असम पुलिस वहां पहुंची और मेवाणी को गिरफ्तार कर लिया। मेवाणी के समर्थकों का कहना है कि असम पुलिस ने अपने यहां दर्ज किसी मामले में मेवाणी को गिरफ्तार किया है। समर्थकों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें एफआईआर की कॉपी तक नहीं दी।

comments

.
.
.
.
.