Saturday, Sep 30, 2023
-->
mm naravane said on army day attack pakistan and china lac pragnt

Army Day पर सेना प्रमुख का चीन को संदेश- धैर्य की परीक्षा लेने की गलती ना करे

  • Updated on 1/15/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे (Manoj Mukund Naravane) ने चीन (China) को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि किसी को भारतीय सेना (Indian Army) के धैर्य की परीक्षा लेने की गलती नहीं करनी चाहिए, हालांकि वह उत्तरी मोर्चे पर जारी सीमा गतिरोध को बातचीत और राजनीतिक उपायों से हल करने को प्रतिबद्ध हैं।

Army Day के मौके पर राष्ट्रपति, PM मोदी ने वीरों की शहादत को याद करते हुए कहा ये

एकतरफा साजिश को दिया 'मुंह तोड़ जवाब'
जनरल नरवणे ने 'सेना दिवस परेड' के मौके पर कहा कि सीमा पर एकतरफा बदलाव की 'साजिश' का 'मुंह तोड़ जवाब' दिया गया है और पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। जनरल नरवणे ने कहा, 'हम बातचीत और राजनीतिक प्रयासों के माध्यम से विवाद हल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं लेकिन किसी को भी हमारे धैर्य की परीक्षा लेनी की गलती नहीं करनी चाहिए।'

कोरोना की उत्पत्ति का पता लगाने गई WHO की जांच टीम को चीन ने किया क्वारंटाइन

व्यर्थ नहीं जाएगी गलवान के जवानों की शहादत- नरवणे
उन्होंने कहा, 'मैं आपको आश्वासन देता हूं कि गलवान के नायकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। भारतीय सेना देश की अखंडता और सुरक्षा को कोई आंच नहीं आने देगी।' गलवान घाटी में पिछले साल 15 जून को चीनी सैनिकों के साथ संघर्ष में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए थे। चीन ने संघर्ष में हताहत हुए अपने जवानों की संख्या सार्वजनिक नहीं की है। एक अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट के अनुसार चीन के भी 35 सैनिक मारे गये थे।

राष्ट्रपति से हुई श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान की शुरुआत, जानें कितना दिया चंदा

पाकिस्तान पर भी बोला हमला
नरवणे ने कहा कि स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए भारत और चीन के बीच आठ दौर की सैन्य वार्ता भी हुई है। उन्होंने कहा, 'हम आपसी और समान सुरक्षा के आधार पर वर्तमान स्थिति का समाधान खोजना जारी रखेंगे।' पाकिस्तान की ओर से सीमा पार आतंकवाद का जिक्र करते हुए कहा कि पड़ोसी देश आतंकवादियों को लगातार पनाहगाह मुहैया करा रहा है।

कृषि कानूनों की IMF ने की प्रशंसा, कहा- कम होगी बिचौलिए की भूमिका

PAK से बढ़ रही है सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं- नरवणे
उन्होंने कहा, 'दुश्मन को अन्य सीमा पर कड़ा जवाब दिया जा रहा है। पाकिस्तान लगातार आतंकवादियों को पनाहगाह मुहैया रहा है। नियंत्रण रेखा पर मौजूद शिविरों में 300 से 400 आतंकवादी घुसपैठ को तैयार हैं।' उन्होंने कहा, 'पिछले साल संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो पाकिस्तान की भयावह साजिशों को प्रतिबंबित करती है। वे ड्रोन के जरिए हथियारों की तस्करी करने की कोशिश भी कर रहे हैं।'

ये भी पढ़ें:

comments

.
.
.
.
.