Thursday, Sep 28, 2023
-->
mmh-college-hikes-llb-course-fees-students-protest

एमएमएच कॉलेज ने बढ़ाई एलएलबी कोर्स की फीस, विरोध में उतरे विद्यार्थी

  • Updated on 9/13/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। एमएमएच डिग्री कॉलेज में कॉलेज प्रशासन द्वारा बढ़ाई गई फीस वृद्धि को लेकर विद्यार्थियों को धरना-प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। विद्यार्थियों ने कहा कि जब तक फीस वापस नहीं ली जाएगी प्रदर्शन जारी रहेगा। हालांकि, दूसरे दिन भी कॉलेज प्रशासन की और से विद्यार्थियों को मनाने की कोशिश की गई। लेकिन वह अपने मांग पर अड़े रहे। 

कॉलेज प्रशासन की और से एलएलबी कोर्स की फीस में वृद्धि की गई है। जिसके बाद विद्यार्थी बढ़ी हुई फीस का विरोध कर रहे है। इस संंबंध में कॉलेज प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन को भी ज्ञापन सौंपा गया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर छात्र संगठन धरना प्रदर्शन करने पर उतर गया है। बीते सोमवार को जारी हुआ धरना प्रदर्शन दूसरे दिन मंगलवार को भी किया गया। 

छात्रों ने गेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया। वहीं, पद यात्रा निकालकर भी बढ़ी हुई फीस का विरोध किया। छात्र संगठन का आरोप है कि बीत कई वर्षों से कॉलेज गलत तरीके से फीस वसूल रहा है। जिसे कालेज फंड में जमा किया जाता है, लेकिन इसका आवश्यक उपयोग नहीं हो रहा है। जिससे फीस में भी घोटाला किया जा रहा है। वहीं, दूसरे दिन भी कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन छात्र बढ़ी हुई फीस वापस कराने पर अड़े रहे। 

एलएलबी तृतीय वर्ष छात्र तिलक राज का कहना है कि जब तक कॉलेज द्वारा बढ़ी हुई फीस कम नहीं होगी ये विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। विवेक शर्मा ने कहा कि कॉलेज प्रशासन ने छात्रों की फीस को सही जगह इस्तेमाल नहीं किया है, जिसका परिणाम आज छात्रों को भूगतना पड रहा है। विरोध प्रदर्शन में अनुज बैसला, अनिल, रिजवान, आएशा, समीम, मनोज, विकास, उमंग, प्रशांत, शालिनी, अजय, अमीर, दानिश, पूजा, पारुल, निशा आदि शामिल रहे।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.