Sunday, Jun 04, 2023
-->
mobile-use-during-flight-possible-soon

अब हवाई यात्रा के दौरान मोबाइल पर कर सकेंगे बात, इंटरनेट को मिली मंजूरी

  • Updated on 5/2/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। घरेलू व अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ानों में यात्रा के दौरान अब इंटरनेट इस्तेमाल करने के साथ ही कॉलिंग की सुविधा भी मिलने जा रही है। केंद्र सरकार ने इस संबंध में लंबित पड़े प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी है। टेलीकॉम सेक्रेटरी ने इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश जारी करते हुए 3000 मीटर की ऊंचाई पर स्मार्ट फोन प्रयोग किए जाने की सुविधा देने की जानकारी दी है। 

38 विमान कंपनियां पहले से दे रही सुविधा

वर्जिन एटलांटिक सहित 30 विमान कंपनियां फ्लाइट में फोन कॉल, एसएमएस और ईमेल का प्रयोग करने की अनुमति दे रही हैं। हवा में यह सुविधा दिए जाने का श्रेय एयरो मोबाइल को जाता है। एयरो मोबाइल इंग्लैंड का एक ऑन बोर्ड सेलुलर नेटवर्क है जिसे  विमान में पिकोसेल साइट स्थापित करने में महारत हासिल है।  

पिकोसेल से जुड़ेंगे उपभोक्ता

पिकोसेल एक छोटा सा मोबाइल बेस स्टेशन होता है, जिससे कि एक बार में लगभग 100 उपभोक्ताओं को इंटरनेट से जोड़ा जा सकता है। विमानों में यह सुविधा अत्यधिक कारगर साबित हुई है। यह बिल्कुल पावरवेब तकनीक की तरह काम करता है।

ये विदेशी कंपनियां दे रहीं इंटरनेट सुविधा 

एयर लिंग्स, ब्रिटिश एयरवेज, ऐयर फ्रांस, अमीरात, इत्तिहाद,  ईवा एयर, केएलएम, लुफ्थान्सा, कतर, एसएएस, सिंगापुर एयरलाइंस, ट्रांसएरो एयरलाइंस, वर्जिन अटलांटिक, वीआईपी कैरियर कॉम्लक्स, दुबई एयर विंग, ऑन एयर एयरोफ्लोट, जापान एयर लाइन्स, जॉर्डन एयर, ऑल निप्पॉन एयरवेज, अजल, ब्रिटिश एयरवेज, सेबू प्रशांत, मिस्र, अमीरात, एतिहाद, हांगकांग एयर लाइन्स, इबेरिया, लीबिया एयरलाइंस, ओमान एयर, फिलीपीन एयरलाइंस, कतर एयरलाइंस, सौडिया, सिंगापुर एयरलाइंस, टैम एयरलाइंस, थाई एयरलाइंस और श्रीलंकाई एयर। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.