Tuesday, Oct 03, 2023
-->
modi bjp government is going to put up savarkar photo: aap sanjay singh

मोदी सरकार सावरकर का फोटो लगाने वाली है : AAP सांसद संजय सिंह

  • Updated on 10/26/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर लगाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा में सियासी जंग तेज हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरवाल ने प्रेस वार्ता कर भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर लगाने की मांग की है। इस पर भाजपा ने केजरीवाल पर हिंदू कार्ड खेलने का आरोप लगाया है। वहीं, आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भाजपा पर हमला बोल दिया है। 

कूड़े को लेकर AAP के निशाने पर BJP, गाजीपुर लैंडफिल साइट देखने जाएंगे केजरीवाल

  •  

आप सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए अपने ट्वीट में लिखा है, 'ये लोग भगवान गणेश लक्ष्मी का इसलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि हमें पता चला है कि मोदी सरकार सावरकर का फोटो लगाने वाली है।' संजय सिंह ने कहा कि जब से अरविंद केजरीवाल ने भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी गणेश की तश्वीर लगाने की मांग की है, पूरी भाजपा इसके विरोध में उतर आई है। भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी-गणेश की तश्वीर लगाने की मांग के पीछे अरविंद केजरीवाल की मंसा देश की सुख समृद्धि के लिए देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करना है। 

वहीं आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने तो सोशल मीडिया पर पोल चला दिया है। इसमें उन्होंने सवाल पूछा है, भारत देश में नोट पर किसकी फ़ोटो लगनी चाहिए ? और इसमें विकल्प दिए हैं, पहला- सावरकरजी और दूसरा विकल्प- लक्ष्मी गणेश भगवानजी। इसको लेकर लोगों की खासी प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है। 

गुरमीत राम रहीम की पैरोल पर हरियाणा के CM खट्टर ने साधी चुप्पी

 भारद्वाज ने कहा है, 'BJP को माँ लक्ष्मी-श्री गणेश से इतनी नफ़रत हो गई है कि वो भारतीय नोटों पर उनकी तस्वीर लगाने का विरोध कर रही है। जबकि अभी तक किसी मुस्लिम नेता ने इसका विरोध नहीं किया है। प्रधानमंत्री जल्द से जल्द Indian Currency पर माँ Laxmi - श्री Ganesh ji की तस्वीर लगाएं।'

मुफ्त सिलेंडर के वादे को लेकर कांग्रेस का अमित शाह पर तंज


वहीं, आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडेय ने कहा कि फर्जी धार्मिक होने का प्रमाण देने वाली भारतीय जनता पार्टी को करेंसी पर लक्ष्मी गणेश की तस्वीर लगने से आपत्ति है। देश की अर्थव्यवस्था को सही रास्ते पर लाने के लिए  मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की तस्वीर लगाई जानी चाहिए। 

किसान नेताओं का ऐलान : देशभर के राजभवनों तक करेंगे मार्च, दिल्ली में होगी बड़ी बैठक

आप विधायक आतिशी ने कहा कि भाजपा बताए कि ऐसी कौन सी वजह है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करेंसी पर लक्ष्मी गणेश लगाने के प्रस्ताव से आपको दिक्कत हो गई। भाजपा को ऐसे व्यक्ति से दिक्कत हो रही है जो देश के 130 करोड़ लोगों की आस्था को मजबूत करने के लिए कदम आगे बढ़ा रहा है। वहीं आप प्रवक्ता ने भी कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरवाल ने एक साकारात्मक विपक्ष की तरह अपने देश की अर्थव्यवस्था के लिए साकारात्मक सुझाव दिया है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.