Monday, Dec 11, 2023
-->
modi-bjp-government-looking-for-new-spyware-to-target-opponents-congress

विरोधियों को निशाना बनाने के लिए नया स्पाइवेयर ढूंढ रही है सरकार: कांग्रेस

  • Updated on 4/10/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस ने सोमवार को दावा किया कि केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं और विरोधियों को निशाना बनाने के लिए नए स्पाइवेयर की तलाश कर रही है। पार्टी के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा के इस दावे पर फिलहाल सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पेगासस जब बहुत बदनाम हो गया, तो यह सरकार अब नया स्पाइवेयर ढूंढ रही है और इसने आग्रह पत्र भी निकाला है।'' कांग्रेस नेता ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया में आई खबरों का हवाला देते हुए यह दावा भी किया कि सरकार ‘कोग नाइट' नामक स्पाइवेयर लेना चाहती है।''उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार राजनीतिक रणनीतिकारों, पत्रकारों, विपक्ष के लोगों के खिलाफ इसका उपयोग करना चाहती है।''

राहुल पर प्रियंका ने कहा: चाहे कितनी मुश्किल आए, सच से पीछे नहीं हटेंगे

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ‘सिब्लिंग्स डे' (भाई-बहन दिवस) पर राहुल गांधी के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए सोमवार को कहा कि उन्हें अपने भाई पर गर्व है, जो अन्याय का सामना भी गरिमा के साथ करते हैं और चाहे कितनी भी मुश्किल आ जाए, लेकिन सच से पीछे नहीं हटेंगे।

‘सिब्लिंग्स डे' दुनिया के कई हिस्सों में 10 अप्रैल को मनाया जाता है। इस मौके पर प्रियंका गांधी ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में राहुल गांधी के साथ अपनी जो तस्वीर साझा की है, उसमें वो बर्फ से ढंकी सड़क चलते दिख रहे हैं। प्रियंका गांधी ने कहा कि उन्हें राहुल गांधी पर गर्व है और हमेशा रहेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे भाई हमेशा अच्छाई और करुणा के लिए खड़े होते हैं, चाहे उन पर कितना भी कीचड़ उछाला जाए। वह गरिमा के साथ अन्याय का सामना करते हैं। चाहे कितनी मुश्किलें आ जाएं, चाहे पीछे से खंजर मारा जाए या फिर चाहे खामोश करने के लिए ताकत का इस्तेमाल किया जाए, वह सच से पीछे नहीं हटेंगे।''

comments

.
.
.
.
.