Tuesday, Mar 21, 2023
-->
modi bjp government new guidelines for unlock 2 regarding corona virus infection rkdsnt

कोरोना संक्रमण : मोदी सरकार ने अनलॉक-2 के लिए जारी की गाइडलाइंस

  • Updated on 6/29/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना संक्रमण को लेकर अनलॉक-2 के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। इसके तहत कुछ पाबंदियां जारी रहेंगी, वहीं कुछ पर रियायत दी जा रही है। 31 जुलाई तक कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन लागू रहेगा। कंटेनमेंट जोन में सिर्फ जरुरी कामों की इजाजत होगी।

हार्ले डेविडकन बाइक पर CJI बोबडे की सवारी को लेकर आया स्पष्टीकरण

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। देश में अब तक कोरोना के 5,48,318 मामले आ चुके हैं। इसमें से 2,10,120 ऐक्टिव मामले हैं, जबकि 3,21,723 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं। वहीं, कोरोना से कुल 16475 मौतें हो चुकी हैं। 

मोदी सरकार की चीन पर डिजिटल स्ट्राइक, Tiktok-Helo समेत 59 चीनी ऐप बैन

अनलॉक- 2 के लिए जारी गाइडलाइंस के मुताबिक देशभर में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा। जरुरी सेवाओं को छूट जारी रहेगी। केंद्र की नई गाइडलाइन के मुताबिक देशभर के स्कूल-कॉलेज 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। इसके साथ ही मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल भी 3 जुलाई तक नहीं खुलेंगे। 

चीन से तनाव के बीच फ्रांस से मिल सकती है राफेल विमानों की पहली खेप

 

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.