Saturday, Sep 30, 2023
-->
modi bjp government tightens to stop china social media apps amid border clashes rkdsnt

चीन के सोशल मीडिया एप्स पर रोक लगाने के लिए मोदी सरकार ने कसी कमर

  • Updated on 6/19/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। चीन के सोशल मीडिया APP पर रोक लगाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने कमर कस ली है। इसके लिए सरकार के संचार मंत्रालय ने Google और Apple India को बाकायदा पत्र लिखा है और चीन के एप्लीकेशंस पर रोक लगाने के लिए निर्देश दिेए हैं। बता दें कि चीन के एप्स गूगल और एप्पल स्टोर पर डाउनलोड होते हैं। जिन एप्स पर रोक लगाने को कहा गया है, उनमें टिक-टॉक भी शामिल हैं। 

निलंबित DSP दविन्दर सिंह को जमानत : प्रशांत भूषण ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

अन्य एप्स में लाइवमी, बीगो लाइव, वीगो वीडियो, ब्यूटी प्लस, कैम स्केनर, क्लैश ऑफ किंग, मोबाइल लिजेंड, क्लब फैक्ट्री, शीन, रोमवी, एपलॉक, वीमेट, गेम ऑफ सुल्तान शामिल हैं। देखना होगा कि गूगल और एप्पल स्टोर इन चीनी एप्लिकेशन्स को कब तक विदा करता है। 

यूपी में एक दिन में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले; अब तक 507 की मौत

खास बात है कि केंद्र सरकार सोशल मीडिया एप्स पर रोक लगाने की सोच रही है, लेकिन चीन की कंपनियों को मिल रहे बड़े ठेकों पर कोई गाज नहीं गिरा पाई है। दिल्ली-मेरठ रेपिड ट्रेन हाईवे बनाने का जिम्मा चीन की ही कंपनी को ही मिला है। इसके अलावा अन्य प्रोजेक्ट्स में भी चीन कंपनियां रुचि दिखा रही हैं।  

भारत की आपत्ति के बावजूद नेपाल की संसद ने पारित किया नक्शा बदलने संबंधी विधेयक

चीन ने किया साफ- मौजूदा समय में किसी भारतीय जवान को हिरासत में नहीं रखा

 
comments

.
.
.
.
.