Sunday, Apr 02, 2023
-->
modi bjp govt created special position in army regarding military operations strategy rkdsnt

मोदी सरकार ने सेना में सैन्य अभियान रणनीतिक को लेकर बनाया खास पद

  • Updated on 12/4/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक बड़ा कदम उठाते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने सेना मुख्यालय में बड़े सुधार के तहत सेना में सैन्य अभियान एवं रणनीतिक नियोजन के उपप्रमुख पद ( Deputy Chief of Military Operations and Strategic Planning) के सृजन को मंजूरी दे दी। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि मंत्रालय ने सूचना महानिदेशक (युद्ध) के नये पद के सृजन की भी औपचारिकताएं पूरी की हैं। 

सुप्रीम कोर्ट ने लॉटरी, सट्टेबाजी, जुए पर GST लगाने को सही ठहराया

सूत्रों के अनुसार मंत्रालय ने सेना में सुधारों के तहत इन दोनों पदों के सृजन को सैद्धांतिक मंजूरी दी थी और अब उसकी औपचारिक प्रक्रिया पूरी हुई है। उन्होंने बताया कि उपसेना प्रमुख (रणनीति) का पद सैन्य अभियान, सैन्य खुफिया, रणनीतिक नियोजन और अभियानगत साजो-सामान से निपटने के लिए बनाया गया है। यह सेना में उपप्रमुख का तीसरा पद होगा। 

नेपाल के बाद अब संयुक्त अरब अमीरात जा सकते हैं सेना प्रमुख जनरल नरवणे

सूत्रों के मुताबिक सैन्य अभियान महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह पहले सेना उपप्रमुख (रणनीति) बनने वाले हैं। सूत्रों का कहना है कि सूचना महानिदेशक (युद्ध) का नया पद भावी युद्धक्षेत्र, हाइब्रिड वारफेयर की जरूरतों एवं और सोशल मीडिया की हकीकतों को ध्यान में रखते हुए सृजित किया गया है।

चौथे दौर में भी नहीं बनी बात, किसानों से सरकार की फिर होगी बात

 

 

 

 

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...

comments

.
.
.
.
.