Saturday, Jun 10, 2023
-->
modi bjp govt shows 56 inch chest to farmers but 0.56 inch ahead of china: sanjay singh aap

मोदी सरकार किसानों को ‘‘56 इंच का सीना'' दिखाती है, लेकिन चीन के आगे ‘‘0.56 इंच'': संजय सिंह

  • Updated on 12/21/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने चीन के साथ सीमा पर तनाव के मुद्दे पर संसद में चर्चा नहीं करने के लिए बुधवार को सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन किसानों को तो अपना ‘‘56 इंच का सीना'' दिखाता है लेकिन चीन के सामने यह ‘‘0.56 इंच" हो जाता है।

मोरबी हादसा: गुजरात हाई कोर्ट ने पुल के रखरखाव से जुड़ी कंपनी को जारी किया नोटिस

  •  

आप, कांग्रेस और जनता दल (यूनाइटेड) सहित कई अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने अरुणाचल प्रदेश में हालिया चीनी अतिक्रमण और दोनों देशों की सीमा पर तनाव के मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए संसद भवन परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दिया।

उत्तराखंड में काली नदी के किनारे सुरक्षा दीवार बना रहे भारतीय श्रमिकों पर नेपाल से पत्थर फेंके गए

संजय सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘सरकार एलएसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा) पर तनाव के मुद्दे पर इस देश के लोगों के प्रति और संसद के प्रति जवाबदेह है। यह सरकार विरोध प्रदर्शन करने वाले किसानों को 56 इंच का सीना दिखाती है लेकिन चीन के सामने यह 0.56 इंच की हो जाती है।" उन्होंने सवाल किया ‘‘चीन से आयात बढ़ रहा है। सरकार ऐसा क्यों कर रही है? हमारे सैनिकों ने सीमाओं की रक्षा के लिए अपनी जान गंवा दी। फिर सरकार चीन के साथ व्यापार को बढ़ावा क्यों दे रही है?"

वित्तमंत्री सीतारमण ने कंपनी क्षेत्र को करों में राहत देने की नीति का किया बचाव 

सात दिसंबर को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने के बाद से ही, विपक्षी दल भारत-चीन सीमा पर तनाव और चीनी अतिक्रमण के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। बुधवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस, भाकपा, माकपा, राजद, जदयू, शिवसेना, द्रमुक और राकांपा समेत 12 विपक्षी दलों के सदस्यों ने भारत-चीन सीमा पर तनाव के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर संसद भवन परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। 

भारत के दो ‘राष्ट्र पिता' हैं, नरेन्द्र मोदी ‘न्यू इंडिया' के पिता हैं : अमृता फडणवीस

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.