Thursday, Jun 01, 2023
-->

गौमूत्र से फायदे के बारे में रिसर्च करने के लिए मोदी सरकार ने बनाई कमेटी

  • Updated on 7/16/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। मोदी सरकार गौमूत्र एंव गाय से जुड़े अन्य पदार्थो से होने वाले फायदे के रिसर्च के लिए पूरी प्रतिबद्ध नजर आ रही है। सरकार ने एक 19 सदस्यी कमेटी का गठन किया है जो गौमूत्र एंव गाय से जुड़े अन्य पदार्थों से होने वाले फायदे पर रिसर्च करेगी।

कमेटी का कार्य उन फायदों का वैज्ञानकि रुप से मान्यता दिलाना है। इस कमेटी में  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के तीन सदस्यों को भी शामिल किया गया है।

झारखंड : अगर थाने में दर्ज हुआ गौ-तस्करी का केस तो बर्खास्त होगें थाना प्रभारी

एक अंतरविभागीय सर्कुलर और समिति के सदस्यों ने यह जानकारी दी। सर्कुलर के अनुसार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन की अध्यक्षता वाली समिति ऐसी परियोजनाओं को चुनेगी जो पोषण, स्वास्थ्य और कृषि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में  गाय का गोबर, मूत्र, दूध, दही और घी के लाभों को वैज्ञानिक रूप से विधिमान्य बताने में मदद करे।

मध्य प्रदेश: इटारसी जंक्शन को उड़ाने की मिली धमकी, RPF व पुलिस हुई अलर्ट

राष्ट्रीय संचालन समिति नाम की समिति में नवीन एवं अक्षय ऊर्जा मंत्रालय, बायोटेक्नोलाजी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विभागों के सचिव और दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के वैज्ञानिक शामिल हैं।

इसमें आरएसएस और विहिप से जुड़े संगठनों विज्ञान भारती और ”गौ विज्ञान अनुसंधान केन्द्र” के तीन सदस्य भी शामिल हैं। सरकार के सर्कुलर में कहा गया कि हल्दी और बासमती चावल पर अमेरिका के पेटेंट के खिलाफ अभियान चलाने के लिए प्रसिद्ध पूर्व सीएसआईआर निदेशक आर ए माशेलकर भी इस समिति के सदस्य हैं।

समिति में आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर वी रामगोपाल राव और आईआईटी के ग्रामीण विकास एवं प्रौद्योगिकी केन्द्र के प्रोफेसर वीके विजय भी शामिल हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.